चोरों के आतंक से भयभीत चचाई कालोनीवासी, चोरों को पकड़ने में नाकाम पुलिस पर फूटा लोगो का गुस्सा
थाना पहंुच कालोनीवासियो ने चोरों को गिरफ्तार करने की मांग
जोगी एक्सप्रेस
चचाई। देष भक्ति जनसेवा की रक्षा का तमगा लिये चचाई पुलिस लोगो की सुरक्षा करने में नाकाम दिखाई पड रही है। थाने से महज एक से डेढ किलोमीटर दायरे में फैली रहवासी कालोनी को इन दिनों चोरो ने निषाना बनाया हुआ है शुक्रवार-षनिवार की दरमियानी रात न्यू डीई कालोनी के दो आवासो का सेंट्रल लाॅक काटकर चोरो द्वारा सेंधमारी की गई वह इसके पहले वरिष्ठ सुरक्षा सैनिक राम निवास पाण्डेय के घर से चोरो ने साईकिल पार कर दी और इसके पहले की बात की जाये चचाई मुख्य बाजार में किराना व्यवसायी के यहां लाखो की हुई चोरी का पता पुलिस नही लगा सकी। फिर थाना क्षेत्र अंतर्गत विवेकनगर कालोनी, संजय नगर कालोनी व अमलाई सहित अन्य गांव में होती चोरी की षिकायतें तो जरूर पहंुचती है लेकिन वह रोजनामचे दर्ज इसलिये नही कर पाती कि पुलिस अपनी नाकामी कैसे दिखा पायेगी।
यह की कालोनीवासियो ने षिकायत
शनिवार दोपहर चचाई थाना पहंुचे न्यू डीई कालोनी के रहवासियो ने थाना प्रभारी को लिखित षिकायत करते हुये चोरो द्वारा काटे गये सेंट्रल लाॅक की जानकारी देते हुये बताया कि वह चोरो के आतंक से भयभीत हो चुके हैं। ऐसे में वह ऊर्जा उत्पादन का रात्रि में कार्य करें या न करें यह पुलिस उन्हंे बताये, क्योंकि सालो साल में कर्मचारी कोई सामग्री घर परिवार के लिये जुटा पाता है और चोर एक ही रात में उसे पार कर देते हैं लेकिन पुलिस उनका पता नही लगा पाती है।
खोखली साबित हो रही गस्त
यंू तो चचाई पुलिस पूरे थाना क्षेत्र अंतर्गत गस्त करती है लेकिन उसे चोर नही मिल पाते उसे मिलते है तो 6 लीटर अवैध महुआ की हांथ भट्ठी से बनी कच्ची शराब विक्रय करने वाले यदि कभी कभार ज्यादा हुआ तो 10-25 किलो लोहा चोरी करने वाले आरोपी उसके गिरफ्त में आ जाते है लेकिन कालोनी अंतर्गत आवासो का ताला तोडकर घरों से सामग्री पार करने वाले चोर पुलिस की गिरफ्त में क्यों नही आते यह समझ के परे है जिसकी वजह से चचाई पुलिस की गस्त यहां खोखली साबित हो रही है।
नही हुई सुरक्षा तो बंद करंेगे कार्य
थाना प्रभारी को षिकायत करने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुये अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में ऊर्जा उत्पादन के कार्य में अपनी महती भूमिका का निर्वहन पूरी षिद्दत के साथ करने वाले कर्मचारियों ने कहा कि यदि उनके आवासो की सुरक्षा पुलिस नही कर सकती है तो वह मध्यप्रदेष पावर जनरेटिंग लिमिटेड कंपनी जबलपुर के कार्य पालक निदेषक को जल्द सूचना देकर रात्रि डयूटी करने से मना कर देंगे और इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी चचाई पुलिस की होगी। लगातार कालोनियो के आवासो के टूटते तालो के कारण कालोनीवासी भयभीत है और पुलिस है कि अपनी गस्ती में मस्त है।