अमलाई रेलवे साइडिंग में लगे, 23 स्प्रिंकलर और 3 टैंकर से हो रहा पानी का नियमित छिड़काव, कोल डस्ट से मिली जनता को बड़ी राहत
अमलाई रेलवे साइडिंग में लगे, 23 स्प्रिंकलर और 3 टैंकर से हो रहा पानी का छिड़काव
अमलाई,शहडोल में कोल डस्ट को लेकर पीसीबी शख्त दिखाई दे रही है..दरअसल अमलाई स्थित कोल साइडिंग में उड़ने वाली डस्ट को लेकर पीसीबी को शिकायत मिली थी..जिस पर पीसीबी के अधिकारियों ने तत्काल एक्शन लेते हुए व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिया था।
निर्देश मिलने के साथ ही कोल साइडिंग के संचालकों ने साइडिंग में 23 स्प्रिंकलर, 1 छोटा टैंकर, 2 बड़े टैंकर से पानी का छिड़काव कराना शुरू कर दिया..इस संबंध में स्थानीय लोगो से जब पूंछा गया तो उन्होंने बताया कि एक निश्चित अंतराल में पानी का छिड़काव किया जाता है जिससे साइडिंग के आसपास धूल-डस्ट नही उड़ता।
बता दे कि अमलाई रेलवे साइडिंग में कोयला का स्टॉक किया जाता है, जहा से ट्रेन के माध्यम से अन्य राज्यो को कोयला सप्लाई की जाती है..यहां प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बराबर मॉनिटरिंग कर रहा है..जिसके कारण आम लोगो को कोल डस्ट से परेशानी व जन-जीवन प्रभावित न हो।
नियमित होती है पानी का छिड़काव
इस संबंध में स्थानीय निवासी हामिद खान ने बताया कि रेलवे साइडिंग में पहले कोल डस्ट की समस्या थी लेकिन लोगों की शिकायत के बाद प्रदूषण विभाग ने शख्त रवैया अपनाया और कंपनी को दिशा निर्देश जारी किया गया जिसके बाद अब समयानुसार पानी का छिड़काव किया जा रहा है अब यहां के रहवासियों को कोई दिगत नही है।