November 23, 2024

भोली सूरत दिल के खोटे नाम बड़े और दर्शन छोटे—– संभागीय ब्लैकमेलर गैंग की खोटी नीयत को बेनकाब करने वाला सच

0

नीरज की क्या है असलियत जल्द ही पढ़े जोगी एक्सप्रेस एसकुलुसिव पर ,क्या है आदिवासी बन कर शाषन को चूना लगाने का पूरा सच तीन पेट्रोल पंम्पो की हक़ीक़त?… जानिए जोगी एक्सप्रेस के अगले अंक पर

धनपुरी (जोगी एक्सप्रेस)-आसमानों से जो फरिश्ते उतारे जाएं वो भी इस दौर में सच बोले तो मारे जाएं मशहूर शायर उम्मीद फाजली की यह पंक्तियां वर्तमान परिस्थितियों पर बिल्कुल सटीक बैठती है हम चर्चा कर रहे हैं संभागीय ब्लैकमेलर गैंग की खोटी नियत पर कोल साइडिंग जमाने से चली आ रही है कोई पहली बार ऐसा नहीं हो रहा है कि कोल साइडिंग से धूल डस्ट उड़ रही हो लेकिन पहली बार जो हो रहा है हम उसे प्रमाणों के साथ जनता एवं जिले एवं संभाग के अधिकारियों के सामने प्रस्तुत कर रहे हैं इन प्रमाणों को देखकर आप सभी के सामने संभागीय ब्लैकमेलर गैंग की खोटी नियत पूरी तरह से बेनकाब हो जाएगी कोल ट्रांसपोर्टर असलम मामा को 26 जनवरी 2023 की तारीख का जे.के.24×7 न्यूज़ के नाम से 22 हजार रुपयों का बिल दिया जाता है इस बिल में 15 अगस्त 2021 26 जनवरी 2022, 15 अगस्त 2022 26 जनवरी 2023 के विज्ञापन निकलने की तारीख दर्ज है 2023 के कैलेंडर में विज्ञापन निकालने की तारीख भी दर्ज है इन सभी विज्ञापनों का कुल भुगतान 22 हजार रुपए असलम मामा से मांगा गया है बिल में दर्ज इन तारीखों को ध्यान से पढ़िए और फिर संभागीय ब्लैकमेलर गैंग के लोगों से चैलेंज करके पूछिए की इन तारीखों के पहले कभी आपने कोल साइडिंग की समस्या को लेकर खबर क्यों नहीं प्रकाशित की इस प्रकार से जैसे अभी लोगों को इकट्ठा करके आंदोलन खड़ा किया जा रहा है उस प्रकार से पहले क्यों नहीं किया गया जितना मीडिया कवरेज आज कोल साइडिंग को लेकर किया जा रहा है उतना पहले क्यों नहीं किया इन सारे सवालों का इमानदारी से जवाब ब्लैकमेलर गैंग तो नहीं दे पाएगा लेकिन आप खुद ब खुद समझ जाएंगे यह सब कुछ अब इसलिए हो रहा है क्योंकि असलम मामा ने 22 हजार रुपयों का भुगतान करने से साफ-साफ मना कर दिया ब्लैकमेलर गैंग को असलम मामा ने जब साफ-साफ यह कह दिया कि आपने बिना मुझसे पूछे यह विज्ञापन प्रकाशित किए हैं इसलिए मैं इसका भुगतान नहीं करूंगा जैसे ही ब्लैकमेलर गैंग को दो टूक जवाब मिला उसके बाद से उन्हें इंदिरा नगर की भोली-भाली जनता याद आने लगी कोयले के डस्ट से लोगों को होने वाली परेशानी नजर आने लगी सब कुछ आईने की तरह बिल्कुल साफ है यदि असलम मामा ब्लैकमेलर गैंग को 22 हजार रुपयों का भुगतान कर देते तो अभी भी कोल साइडिंग से पहली बारिश के बाद जैसे भीनी भीनी सोंधी सोंधी खुशबू जमीन से उठती है वैसी महक उठती हम दावे के साथ कहते हैं कि यदि असलम मामा इस विज्ञापन का भुगतान शांतिपूर्वक कर देते तो ब्लैकमेलर गैंग ना तो कोई खबर प्रकाशित करता और ना ही कोई आंदोलन खड़ा करने की कोशिश की जाती मलाई चुपचाप खा कर ब्लैकमेलर मुंह पोछकर चुपचाप नए शिकार को अपने जाल में फसाने वाली खबर लिखता या फिर षड्यंत्र रचता जिले के पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को यह सवाल जरूर पूछना चाहिए कि जब तक तुम को विज्ञापन का भुगतान मिलने की उम्मीद थी तब तक तुम साइडिंग के खिलाफ खबर क्यों नहीं निकाल रहे थे जैसे ही भुगतान मिलने की उम्मीद टूट गई तब ही तुमने आखिर क्यों खबर निकालना शुरू किया भोली सूरत दिल के खोटे नाम बड़े और दर्शन छोटे वाली कहावत को सत प्रतिशत चरितार्थ करने वाले संभागीय अध्यक्ष को सामने आकर इन सवालों का जवाब देना चाहिए । पुलिस को असलम मामा की शिकायत पर निष्पक्ष जांच करनी चाहिए और ब्लैकमेलर गैंग के लूट खसोट के इरादों पर पानी फेरना चाहिए नगर की जनता को अब इनकी खोटी नियत को पहचान लेना चाहिए की यदि विज्ञापन का भुगतान इन्हें मिल जाता तो ना इन्हें इंदिरा नगर की जनता से कोई लेना देना था और ना ही साइडिंग से उठने वाली कोल डस्ट से इन्हें तो जो कुछ लेना था असलम मामा से लेना था और जब असलम मामा ने इन्हें ठेंगा दिखा दिया तो खुद को जनता का रहनुमा बताने की कोशिश में जुट गए जनता जनार्दन समझदार है अब देखना है कि जिले के अधिकारी ब्लैकमेलर गैंग की बातों में आते हैं या फिर निष्पक्ष कार्यवाही करके ब्लैकमेल गैंग को बेनकाब करते हैं। आपको बता दे कि नीरज आदिवासी है या गुप्ता इस पर बने सस्पेंस को जल्द ही जोगी एक्सप्रेस की टीम करेगी बेनकाब आपको बता दे कि 3 पेट्रोल पंम्पो की भी होगी जाँच जिसमे नीरज की है भूमिका ?..जल्द ही पेट्रोल पंप के सामने होगा विशाल धरना पर्दशन और कई मामलों का खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *