मंदिर के विवाद को सुलझाते हुए ट्रस्ट बनाने के निर्णय पर सर्वसम्मति बनाने वाले—इन अधिकारियों की सूझबूझ को लंबे समय तक धनपुरी की जनता रखेगी याद
चंद्रेश मिश्रा की कलम से
धनपुरी (जोगी एक्सप्रेस)-बीते सात सालों से धनपुरी नगर की आस्था का केंद्र जगत जननी मां ज्वालामुखी मंदिर की समिति में कुछ आपराधिक पृष्ठभूमि के लोगों ने अवैध कब्जा जमा रखा था जिसकी वजह से मंदिर का विकास पूरी तरह से रुक गया था तरह-तरह के आर्थिक भ्रष्टाचार किए जा रहे थे वर्ष 2019 से मंदिर का खाता एक भी रुपया जमा ना होने की वजह से बैंक प्रबंधन के द्वारा बंद कर दिया गया था आय-व्यय का हिसाब किताब किसी भी सूरत में नहीं दिया जा रहा था मंदिर की जमीन बेची जा रही थी कितने में बेची गई क्यों बेंची गई पूछने पर भी किसी को नहीं बताया जा रहा था जब नगर के गणमान्य नागरिकों ने हिसाब किताब लेने का कुछ ज्यादा दबाव बनाया तो अपने घरों में बैठाकर नए अध्यक्ष चोरी-छिपे घोषित किए जा रहे थे यह सब कुछ लगातार चल रहा था इसी बीच इस वर्ष रामनवमी आने के पूर्व मंदिर से जुड़े पुराने सदस्यों ने मंदिर में बैठक करके युवाओं की सहभागिता से नवनीत सिंह को समिति के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी दूसरा पक्ष कुछ दिनों तक शांत रहा और फिर अपनी रणनीति बनाने के लिए उसने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मंदिर में बैठक करके अपने लोगों को बुलाकर फिर से अपना भी अध्यक्ष घोषित कर दिया कुल मिलाकर नवरात्रि के पहले दो पक्षों में खींचतान का माहौल था धनपुरी नगर की जनता इस माहौल को भली-भांति समझ रही थी कि निश्चित ही इस बार नवरात्रि के बाद कुछ नोकझोंक वाद-विवाद जरूर होगा लेकिन नगर के कुछ गणमान्य नागरिक जो वास्तव में हमेशा से मंदिर के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते आए हैं उन्होंने सारी स्थिति जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को दे रखी थी ऐसे विवादित माहौल में नवरात्रि किस प्रकार से मनाई जाती यह एक चिंता का विषय था लेकिन 17 मार्च दिन शनिवार की शाम 6 बजे ज्वालामुखी मंदिर में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति में नगर के सैकड़ों गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई इस बैठक में एसडीएम प्रगति वर्मा तहसीलदार दीपक पटेल एवं थाना प्रभारी धनपुरी संजय जयसवाल प्रशासन की ओर से शामिल हुए धनपुरी नगर के गणमान्य नागरिकों की तरफ से पंडित विनोद शर्मा अशोक सिंह रज्जे सिंह नेता प्रतिपक्ष शोभाराम पटेल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक शामिल हुए तनातनी तीखी नोकझोंक आरोप-प्रत्यारोप से बैठक की शुरुआत हुई बैठक के दौरान मंदिर एवं मंदिर परिसर में लगभग 500 लोग उपस्थित रहे सारी स्थिति को एसडीएम प्रगति वर्मा तहसीलदार दीपक पटेल एवं थाना प्रभारी धनपुरी संजय जयसवाल सूक्ष्मता से देख रहे थे और हर परिस्थिति को अपने अनुभव एवं सूझबूझ से शांत कराने की दिशा में लगातार लोगों से बात कर रहे थे घंटों की मशक्कत के बाद एसडीएम प्रगति वर्मा ने ज्वालामुखी मंदिर का ट्रस्ट बनाने की बात पर आम सहमति बनाई वरिष्ठ अधिकारियों की सूझबूझ से सारा विवाद एक ही पल में समाप्त हो गया आज नवरात्रि का त्योहार शुरू हो रहा है और पूरे नगर में माता रानी के भक्तों एवं धनपुरी के गणमान्य नागरिक प्रशासनिक अधिकारियों की सूझबूझ की मुक्त कंठ से प्रशंसा कर रहे हैं। धनपुरी नगर के लोगों की आस्था का केंद्र जगत जननी ज्वालामुखी मां का मंदिर का ट्रस्ट बन जाएगा तो ट्रस्ट बनने के योगदान में सबसे बड़ा योगदान इन प्रशासनिक अधिकारियों की सूझबूझ को मिलेगा धनपुरी नगर की जनता लंबे समय तक इनके योगदान को याद रखेगी क्योंकि जब ट्रस्ट बन जाएगा तो मंदिर के चढ़ावे का पैसा लोगों के द्वारा दी गई सहयोग राशि का कोई भी व्यक्ति दुरुपयोग नहीं कर पाएगा जिसके कारण निश्चित तौर पर धनपुरी ज्वालामुखी मंदिर का विकास तेज गति से होगा।