जवान बेटे के शव को मां पैसे के अभाव में दान कर देती है और मुक्तांजलि योजना के पैसों को सरकार डकार रही है विकास तिवारी
रायपुर,छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि जगदलपुर के मेकॉज हॉस्पिटल में अपने जिगर के टुकड़े बेटे के शव को एक गरीब मां सिर्फ इसलिए अस्पताल के एनाटॉमी विभाग को दान कर देती है क्योंकि उसके पास अपने लाडले के दाह संस्कार के लिए एक भी फूटी कौड़ी नहीं होती राज्य सरकार जहां एक और स्वास्थ विभाग की व्यवस्थाओं के ढिंढोरा पीटती हैं वहीं दूसरी ओर इस प्रकार की हृदय विदारक घटनाओं से समूचे देश में छत्तीसगढ़ राज्य की छवि पर बट्टा लगता है।
प्रवक्ता विकास ने कहा कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर बड़ी-बड़ी डींगें हाँकते हैं रमन सरकार की जो योजना दाह संस्कार के लिए बनी थी जिसे मुक्तांजलि योजना के नाम से उन्होंने ढिंढोरा पीट पीट का प्रचार प्रसार किया था उसमें एक फूटी कौड़ी की राशि नहीं दी जाती भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी को प्रश्रय देने वाली भाजपा सरकार को जनता को बताना चाहिए कि कब तक प्रदेश के बेबस,गरीब,लाचार नागरिक अपने परिजन के शव को दाह संस्कार के लिये राशि के अभाव में अस्पतालों को दान करते रहेंगे।