मुख्यमंत्री से रोटरी इंटरनेशनल के प्रतिनिधि मंडल ने की सौजन्य मुलाकात
रायपुर:मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज यहां विधानसभा परिसर स्थित उनके कार्यालय में रोटरी इंटरनेशनल के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। इसमें ऑस्टेªलिया निवासी डॉ. केनिथ कॉलिन्स तथा अन्य चिकित्सक भी थे। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके द्वारा छत्तीसगढ़ में मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्य दर को न्यूनतम करने के लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों और चिकित्सकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रथम चरण में धमतरी जिले में एक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 20 लोगों को प्रशिक्षित किया गया। अब अगले चरण में बेमेतरा, बालोद, गरियाबंद, राजनांदगांव, कवर्धा जिले में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने उनके कार्य की सराहना की और छत्तीसगढ़ में किए जा रहे कार्यों के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर रोटरी इंटरनेशनल के प्रतिनिधि श्री राकेश चतुर्वेदी और श्री शशि वर्मनकर भी उपस्थित थे।