डॉ. रमन देंगे 17 करोड़ के स्वामी विवेकानंद स्टेडियम की सौगात
रायपुर:मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह कल 17 फरवरी को खेल एवं शिक्षा हब के रूप में विकसित हो रहे राजधानी रायपुर के कोटा में लगभग 17 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित खेल सुविधा से लैस स्वामी विवेकानंद स्टेडियम की महत्वपूर्ण सौगात नगरवासियों को देंगे। स्मार्ट सिटी के रूप में तेजी से विकसित हो रहे राजधानी रायपुर में यह स्टेडियम एक और कड़ी जोड़ेगा। साथ ही रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की खेल हब के रूप में ख्याति और बढ़ेगी।
लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत ने आज यहां बताया कि पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में यह स्टेडियम अंतर्राष्ट्रीय मानकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसका निर्माण लगभग सवा आठ एकड़ में किया गया है। इसकी लागत लगभग 17 करोड़ रूपये है। इसमे अत्याधुनिक सुविधा से सुसज्जित अंतर्राष्ट्रीय स्तर का सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक, बैडमिन्टन हाल तथा महिला एवं पुरूष जिम बनाया गया है। टैªक सुविधाओं के अंतर्गत 400 मीटर लम्बा 8 लेन सिंथेटिक एथलेटिक टैªक, 100 मीटर सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक, 8 लेन प्रैक्टिस टैªक का निर्माण किया गया है। इसके अलावा लंबी कूद, ऊंची कूद, बांस कूद, चक्र फेंक, भाला फेंक, गोला फेंक, ट्रिपल जम्प, वाटर जम्प, बाधा दौड़, फुटबॉल ग्राउण्ड और 2 बैडमिन्टन कोर्ट तथा महिलाध्पुरूष जिम बनाया गया है। इससे नगर के खिलाडि़यों को अभ्यास और अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए खुद को तैयार करने की उच्च स्तरीय सुविधायें मिलेंगी। लंबे समय से राजधानी में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाओं की कमी का जिक्र होता रहा है। एक-एक कर राज्य सरकार इन सुविधाओं का इंतजाम कर रही है। यह स्टेडियम इस श्रृंखला की नवीनतम कड़ी होगी।
श्री मूणत ने आगे बताया कि स्टेडियम में मुख्य पैवेलियन भवन के साथ-साथ आधुनिक दर्शक दीर्घाओं का भी निर्माण कराया गया है। दर्शक दीर्घा की कुल क्षमता 3 हजार 560 है। स्टेडियम का मुख्य पैवेलियन भवन 2107 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बनाया गया है इसके भू-तल में प्रतीक्षालय, कार्यालय कक्ष, खिलाडि़यों के लिए 4 टेªनिंग हॉल, वीआईपी लॉज एवं विश्राम कक्ष, चिकित्सक एवं चिकित्सा कक्ष, डोपिंग परीक्षण कक्ष स्थित है।
श्री मूणत ने बताया कि स्टेडियम के प्रथम तल में टूर्नामेंट कार्यालय, रेफरी हॉल तथा मीटिंग हॉल है। इसी तरह द्वितीय तल में महिला व पुरूष बैठक कक्ष, लॉबी एवं केटरिंग एरिया और तृतीय तल में मीडिया एवं प्रसारण कक्ष तथा स्टोर कक्ष है। यहां 920 सीटर क्षमता की दर्शक दीर्घा है। इसके अलावा बैडमिंटन कोर्ट तथा जिम भवन का निर्मित क्षेत्रफल 1186 वर्ग मीटर है। इसमें वुडन कोर्ट वाले 2 बैडमिंटन हॉल, कार्यालय कक्ष, जिम हेतु हॉल, ट्रेनिंग एवं प्रसारण कक्ष सहित दर्शक दीर्घा 420 सीटर है। इसी तरह पूर्व दिशा की ओर दर्शक दीर्घा 1300 सीटर और दक्षिण दिशा की ओर दर्शक दीर्घा 920 सीटर है। श्री मूणत ने यह भी बताया कि इस तरह तेजी से विकसित हो रही खेल सुविधाओं से रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की पहचान अब खेल एवं शिक्षा हब के रूप में होने लगी है। यहां पूर्व से ही अंतराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम, अंतराष्ट्रीय स्वीमिंग पूल, इण्डोर स्टेडियम और डिग्री कन्या महाविद्यालय में इण्डोर हॉल जैसी महत्वपूर्ण खेल सुविधाएं निर्मित हैं। इसके अलावा राजधानी के ईदगाह भाठा में स्टेडियम तथा हीरापुर में मिनी खेल स्टेडियम का निर्माण भी योजना में शामिल है।
तीन दिवसीय लईका मड़ई का आयोजन
श्री मूणत ने यह भी बताया कि स्टेडियम के लोकार्पण के साथ ही यहां 17 से 19 फरवरी तक लईका मड़ई महोत्सव का आयोजन किया गया है। जिले में विगत दिनों से चल रही खेल प्रतियोगिताओं के अंतिम चरण के मुकाबले यहां होंगे और विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए जायेंगे। इनमें दौड़, फुगड़ी, कबड्डी, वालीबाल की स्पर्धाए शामिल हैं। इमला और पहाड़ा की स्पर्धाएं होंगी और पुरस्कार दिए जायेंगे। शिक्षकों के नवाचारों की प्रदर्शनी भी यहां लगाई जाएगी। स्टेडियम के 17 फरवरी शनिवार को होने वाले लोकार्पण के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा पूर्वान्ह 11ः00 बजे किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद रायपुर लोकसभा श्री रमेश बैस सहित प्रदेश के मंत्रीगण और विभिन्न आयोगों तथा निगमों के पदाधिकारी भी शामिल होंगे।