November 22, 2024

कॉलरी और केमिकल कारखाना, लोगों को पानी मिल रहा कातिलाना

0
  • रूंंगटा आवासीय कॉलोनी के रहवासियों का जीवन खतरे में
  • तैलीय पानी की सप्लाई से जनजीवन पर पड़ रहा विपरीत असर
  • केमिकल प्लांट के अपशिष्ट युक्त कालरी के पानी की सप्लाई, पंचों ने की शिकायत

धनपुरी। एसईसीएल के सोहागपुर कोयलांचल क्षेत्र अंतर्गत रुंगटा श्रमिक कॉलोनी, अंतर्गत सावो पंचायत में शुद्ध पेयजल की जगह दूषित पानी की सप्लाई को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। साबो पंचायत के पंचों ने आरोप लगाए हैं कि (श्रमिक कॉलोनी रुंगटा) साबो पंचायत के क‌ई वार्डों में कालरी द्वारा पानी सप्लाई श्रमिक कॉलोनी में की जाती है। कई माह से दूषित पानी की सप्लाई हो रही है जिसके चलते वार्ड के लोग परेशान हलाकान हो रहे हैं।
यही है सहारा
शिकायत में बताया गया है कि ग्राम पंचायत के 20 वार्डों में लगभग 5 हजार आदिवासी बाहुल्य लोग निवासरत है जहां कालरी के द्वारा पाइप लाइन के माध्यम से पानी सप्लाई की जाती है। वही सावो पंचायत में एक दर्जन से अधिक की संख्या में हैंडपंप संचालित है। यानि हैंड पंप और कालरी के द्वारा पानी सप्लाई के माध्यम से ही लोगों को पानी मिल पाता है।
कोई सुनवाई नहीं
आरोपित किया गया है कि जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं। एसईसीएल सोहागपुर एरिया अंतर्गत बुढार ग्रुप, शारदा ओसीएम, श्रमिक रुंगटा कॉलोनी सिविल विभाग व कालरी प्रबंधन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है यही वजह है कि यहां निवासरत श्रमिक समस्याओं से दो-चार हो रहे हैं। श्रमिक कॉलोनी में सबसे अधिक समस्या 5-6- माह से दूषित पानी को लेकर साबो पंचायत, रूगटा कॉलोनी निवासरत लोगों को दूषित पानी को लेकर बुरा हाल है जगह-जगह शिकायत के बाद भी कोई सुनने देखने वाला नहीं।
ग्रीस जैसा पानी
साबो पंचायत के वार्ड नंबर 18 के पंच देवदास पनिका, वार्ड नंबर 13 के पंच अमरदास पनिका समाजसेवी वार्डवासी प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि हम लोग यहां पर तीन चार दशक से रह रहे हैं लेकिन 5-6 माह से कालरी के द्वारा जो पानी सप्लाई रुंगटा कॉलोनी में की जाती है, इन दिनों पूरी तरह से दूषित है। लगता है कि विना फिल्टर किए ही बोर के पानी की सप्लाई की जा रही है। दूषित पानी होने के चलते जहां दाल नहीं पकती वही स्नान करने के बाद बाल पूरी तरह से चिपचिपा हो जाता है ऐसा लगता है कि बाल में ग्रीस लगा हो साबुन फट जाता है पानी पीने योग्य नहीं है बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं।
केमिकल का तडका
ग्राा पंचायत साबो के 2 पंचों ने दूषित पानी को लेकर गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि रूंगटा रोड पर केमिकल बनाने वाली फैक्ट्री से भी कहीं ना कहीं गड़बड़ियां हो रही हैं जिसके कारण लोगों के जीवन को खतरा बना हुआ है जिसकी जांच होना आवश्यक है। पंचों की बातों पर गौर किया जाए तो इन बातों आरोपों सत्यता पर विचार किया जाए की केमिकल फैक्ट्री में बोर ,नाली बनाया है जहां बाहर से गाड़ी आता है केमिकल डंप करता है जो जमीन में जाता है कहीं न कहीं पानी के स्रोत में दूषित पदार्थ मिलकर कहीं पानी दूषित तो नहीं हो रहा है पंच की आरोप पर कितनी सच्चाई है यह निष्पक्ष जांच होनी चाहिए जिससे सावो पंचायत क्षेत्र में दूषित पानी से लोगों को जल्द से जल्द राहत मिले संबंधित विभाग इस ओर ध्यान दें।
दहशत का माहौल
अगर कहीं से धुआं उठे तो मानो आग लगी है इस सच्चाई को नकारा नहीं जा सकता है रूगंटा रोड पर वर्षों से फैक्ट्री संचालित है दूषित पदार्थ निकलने से आसपास के हैंड पंप कुएं का पानी खराब हो गया लेकिन पहुंच वाले फैक्टरी संचालक के डर से लोगों ने ना शिकायत किया और ना ही कभी करने का सोच तक पा रहे हैं उनके मन में डर बना है कि कहीं परेशान ना हो न पड़ जाए इस डर से मुंह तक नहीं खोलते।
कार्यवाही की मांग
वार्ड के लोग आसपास के बोरिंग कुआं का पानी भी दूषित होने के चलते रूगंटा रोड पर निवासरत लोगों को काफी दूर से पानी पीने निस्तार के लिए लाने के लिए विवश है। वर्षों से दूषित पानी से परेशान फिर भी सच्चाई बताने के लिए डरते हैं। पंच ने बताया कि दूषित पानी को लेकर संबंधित विभाग को शिकायती पत्र देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है अखबार में निकलने के बाद तो कायर्वाही उजागर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *