November 22, 2024

पत्रकार परिषद की बैठक में दिलीप चौधरी का हुआ जोरदार स्वागत जनहित के कामों में सभी ने सहयोग की बात दुहराई

0

धनपुरी। नगर पत्रकार परिषद्, धनपुरी की विशेष बैठक अध्यक्ष मो. शमीम खान के निज निवास पर आयोजित हुई। इस बैठक में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित निष्पक्ष मत के जिला ब्यूरो हेड और जाने-माने श्रमिक नेता दिलीप चौधरी का स्वागत किया गया। कोयलांचल क्षेत्र में इन दिनों सकारात्मक पत्रकारिता को लेकर नगर के तमाम पत्रकार नगर पत्रकार परिषद् के बैनर तले एकजुट होकर रचनात्मक भूमिका निभा नगर के विकास हेतु तत्पर हैं। इस बैठक की अध्यक्षता परिषद् के अध्यक्ष मो. शमीम खान ने की। बैठक में संरक्षक ऋतुपर्ण दवे के अलावा कार्याकारी अध्यक्ष डॉ. विजय सिंह, उपाध्यक्ष बृजवासी अग्रवाल, लक्ष्मण सोनी महामंत्री राजू अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मुरलीधर त्रिपाठी, सहमंत्री मो. शफीक, संगठन मंत्री एसपी सिंह विशेष आमंत्रित सदस्य जमीलुर्रहमान उपस्थित थे।
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि दिलीप चौधरी ने कहा कि श्रमिक क्षेत्र से जुड़े होने और कई आन्दोलनों की अगुवाई करने के बाद मेरी इच्छा जनसाधारण की आवाज को प्रजातंत्र के चौथे स्तंभ के जरिए ऊपर तक पहुंचाई जाए। इसलिए आप साथियों के साथ जुड़कर मुझे भी लिखने का मौका मिलेगा। जाने-माने स्तंभकार ऋतुपर्ण दवे ने कहा कि पत्रकारों का संगठित होना बहुत ही जरूरी है। पत्रकार ही अपनी कलम के जरिए निर्भीकता से समाज की आवाज उठाता है और शासन-प्रशासन तक पहुंचाता है। कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ. विजय सिंह ने कहा एकजुटता ही ताकत है जिससे हम संगठित होकर और मजबूत होकर अपनी आवाज को मुखर कर सकते हैं। परिषद् के उपाध्यक्ष बृजवासी अग्रवाल ने कहा कि मजबूत साथियों के जुड़ने से कलम की ताकत बढ़ती है। उपाध्यक्ष लक्ष्मण सोनी ने कहा कि कोयलांचल की अपनी अलग समस्याएं होती हैं जिसमें इस क्षेत्र में दखल रखने वाला सामने आता है तो क्षेत्र में सकारात्मक पत्रकारिता और मजबूत होगी। कोषाध्यक्ष मुरलीधर त्रिपाठी ने इस बैठक को बेहद खास और यादगार बताते हुए कहा कि यह समय की जरूरत है। जबकि विशेष आमंत्रित सदस्य जमीलुर्रहमान ने बताया कि परिषद् का नगर में हित में जनहितैषी कार्यों को कराने का बीड़ा उठाना एक नेक नीयती भरा कदम है। सह सचिव मो.शफीक ने कहा कि हमारा संगठन न केवल नगर बल्कि अपने विशेष कामों से प्रदेश तक में जाना जाएगा। परिषद् के अध्यक्ष मो. शमीम खान ने कहा कि मैं तो केवल नाम का अध्यक्ष हूं मेरे सारे साथी अध्यक्ष हैं। मैं सबके लिए हर वक्त मौजूद रहूंगा। संगठन की ताकत से नगर के विकास को नया आयाम दिलाने में हम कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। आभार प्रदर्शन करते हुए संगठन मंत्री एसपी सिंह ने कहा कि आज की बैठक विशेष ही नहीं बल्कि अतिविशिष्ट है। इसमें दूर-दूर से आकर तमाम अतिथियों ने शिरकत कर बेहद प्रभावी बना दिया जिसके लिए सभी के प्रति परिषद् आभारी है।
बैठक में विशेष रूप से कोयलांचल के जुझारू युवा नेता अजय यादव के अलावा अमलाई के युवा नेता विक्रान्त तिवारी, राजेन्द्र नामदेव भी उपस्थित थे। कोयलांचल में नगर पत्रकार परिषद जनसमस्याओं को प्रभावी ढंग से शासन और कोयला प्रबंधन तक पहुंचाने के लिए पूरी एकजुटता से काम करेगी तथा आवश्यक्ता होने पर हर छोटी-बड़ी घटनाओं पर पैनी नजर रखकर भोपाल, बिलासपुर और दिल्ली तक अपनी आवाज को पहुंचाएगी क्षेत्र को न्याय दिलाने के लिए तत्पर रहेगी। परिषद् का लक्ष्य सकारात्मक तरीके से कार्य करने का लेकिन जहाँ जरूरत पड़ेगी वहां पुरजोर विरोध भी किया जाएगा और भ्रष्टाचार को उजागर करने में परिषद् किसी भी तरह से पीछे नहीं रहेगी लेकिन जहां अच्छा काम होगा उसकी प्रशंसा में भी कोई कमीं नहीं की जाएगी। कॉलरी प्रबंधन को नगर के विकास, हितों और सीएसआर के कामों का हिसाब-किताब लिया जाएगा और भविष्य में इस पर परस्पर वार्तालाप के जरिए सहयोग भी दिया जाएगा। नए-नए और उचित प्रस्तावों के माध्यम से जो सुविधा कोयलांचल क्षेत्र को कोलइण्डिया व कोयला प्रबंधन को देना चाहिए उस पर डांका डालने को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *