एरिया सिक्योरिटीऑफिसर की धमकी रगड़ दूंगा चोरों से मिलीभगत का लग रहा आरोप
धनपुरी, एक कहावत बड़ी मशहूर है जो इन दिनों सोहागपुर एरिया में सटीक प्रतीत होती है कि चोर चोरी से जाए पर हेरा फेरी से न जाए कुछ इसी तरह का मामला प्रकाश में आया है जिसमे इस समय धनपुरी में सुरक्षा की जिम्मेदारी की कमान सम्हलने वाले अधिकारी अमित सिंह अपने कारनामो से फिर से चर्चा में है सूत्रों की माने तो अधिकारी अमित सिंह अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को धमका रहे है कि चाहे जैसे भी करो महीने में एक मोटी रकम मुझे चाहिए नही तो रगड़ दूंगा जैसे शब्दों का प्रयोग कर अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को डरा रहे है वही उन्हें अवैध वसूली के लिए भी उकसा रहे है आपको बता दे कि सोहागपुर एरिया अंतर्गत आने वाली सभी खदानों की सुरक्षा की जिम्मेदारी इन दिनों अमित सिंह के हाँथो में है और जिसका भरपूर फायदा उठाने से वो नही चूक रहे बीते दिनों ही अधिकारियों की लापरवाही से 7 लोगो की जान चली गई और प्रसासन कोरम पूरा कर उस मामले से अभी पूरी तरह से उबरी भी नही थी कि अवैध वसूली की खबरे एक बार पुनः से समूचे कोयलांचल छेत्र में अब अपना असर दिखाने लगी है एस ई सी एल प्रबंधन यदि इस पर अंकुश नही लगाता तो बड़ी दुर्घटना होने में देर नही लगेगी इस तरह से भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले अधिकारियों को उनके द्वारा बनाए जा रहे कर्मचारियों पर दवाब से निश्चय ही चोरी की घटनाओं में व्रद्धि होगी और कई निर्दोष लोगों को अकारण ही मौत के मुहाने में जाने से कोई नही रोक पाएगा, सूत्रों ने बताया कि अमित सिंह द्वारा कोयला तस्करों और क़ाबड़ माफियाओ से अच्छे संबंध है जिसके चलते वो अवैध कोयला खनन तक कि परमिशन देने से भी नही चूक रहे है और समूचे कोयलांचल छेत्र को अवैध खनन की तरफ़ धकेल रहे है। यदि एस ई सी एल इस ओर जल्द ही ध्यान नही देता तो निश्चय ही बड़ी दुर्घटनाओं से इंकार नही किया जा सकता आपको बता दे कि बीते दिनों ही कबाड़ चोरी की एक बड़ी घटना को अंजाम देते हुए 7 लोगो की मौत हो गई थी फिर भी कबाड़ माफियाओ द्वरा भारी मात्रा में एस ई सी एल के कीमती सामान की चोरियां रुकने का नाम ही नही ले रही सूत्रों की माने तो बुढ़ार साइडिंग में बीते दिनों चोरों ने धावा बोला और लाखों का कीमती सामान ले उड़े जब समूचे सुरक्षा की जिम्मेदारी का जिम्मा उठाने वाले सुरक्षा व्यवस्था में लगे अमित सिंह को इसकी जानकारी दी गई तो उन्होंने इस मामले पर खमोशी रखते हुए कोई कार्यवाही नही की जानकर सूत्रों ने बताया कि ट्रकों से भी भारी मात्रा में कोयला उतारा जा रहा है और कोयला तस्करों को धड़ल्ले से बेचा जा रहा है इसकी जानकारी जब मीडिया तक पहुँची तो भी दिखावे की कार्यवाही भी करने की जिम्मेदारी सुरक्षा व्यवस्था सम्हलने वाले अमित सिंह द्वरा कार्यवाही नही की गई जिससे तो यही प्रतीत होता है कि चोर से कहो चोरी कर और साहूकार से कहो जागते रहो तो मामला आप खुद सामझ सकते है कि पैसो की हवस के आगे सुरक्षा अधिकारी किस तरह से लोगो को खुली छूट दे रहे है
समय रहते कार्यवाही नही करता तो निश्चय ही क़ाबड़ चोरी और कोयला तस्करी का धंधा फिर से फलने फूलने लगेगा।जानकर सूत्रों ने यह भी बताया कि एस ई सी एल सोहागपुर छेत्र में इस तरह सुरक्षा की जिम्मेदारी में लगे सुरक्षा कर्मियों के आला अधिकारियों की मिलीभगत का ही ये प्रमाण है कि समूचे धनपुरी नगर में अवैध कोयलो से ईंट के भट्टे दहक रहे है और लाखों रुपए का चूना एस ई सी एल को लगा रहे है। जहां एक ओर भारी मात्रा में कोयला ट्रकों से उतार कर ईंटा भट्टा संचालको को आसानी से उपलब्ध हो रहा है वही भारी तादाद में कोयला बिलासपुर और कटनी भी अधिकारियों की मेहरबानी से पहुँच रहा जिसके एवज में सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी सम्हालने वालो की जेब भर रही है।