प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया,प्रभारी सचिव कमलेश्वर पटेल रायपुर के दक्षिण,पश्चिम,उत्तर विधानसभा के बूथ में पहुंचे बूथ कमेटी गठन कार्य की किये समीक्षा दिये मार्गदर्शन
रायपुर //सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया,प्रभारी सचिव कमलेश्वर पटेल वरिष्ठ नेताओ के साथ रायपुर शहर के दक्षिण, पश्चिम, उत्तर विधानसभा के बूथ में पहुँचे।इस दौरान रायपुर शहर के 780 बूथ को जोन और सेक्टर में विभाजित कर किये जा रहे बूथ कमेटी,अनुभाग कमेटी,महिला कमेटी,युवा कमेटी के गठन कार्य की समीक्षा किये एवं मार्गदर्शन दिये।उत्तर विधानसभा के बाबुजगजीवन राम वार्ड एवं राजातालाब वार्ड, गुरु घासी दास वार्ड, दक्षिण विधानसभा के महामाया पारा वार्ड,श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड,मोतीलाल नेहरू वार्ड एवं पश्चिम विधानसभा के ठक्कर बापा वार्ड में बूथ प्रभारियों से बूथ कमेटी गठन के सम्बंध में जानकारी लिये।प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया पूर्व मंत्री स्वं तरुण चटर्जी के घर जा कर उनके पत्नी से मुलाकात किये।उन्होंने बूथ कमेटी गठन में अभी तक हुये कार्यो में संतुष्टि जाहिर किया इस दौरान उन्होंने कहा कि बूथ कमेटी के साथ अनुभाग कमेटी गठन का कार्य की शुरुवात अम्बिकापुर से किया गया है अब इसे पूरे प्रदेश में किया जा रहा है।हम जिस जिले में जा रहे है बूथ कमेटी गठन कार्य की समीक्षा कर रहे है।उन्होंने कहा कि असली लड़ाई बूथ में लड़ी जायेगी हम हर बूथ को जितना चाहते है।रायपुर के तीनों विधानसभा क्षेत्रों बूथ कमेटी गठन का कार्य चल रहा है।बूथ कमेटी की बैठक में प्रदेश सचिव कमलेश्वर पटेल,सत्यनारायण शर्मा,मोहम्मद अकबर,डॉ शिव डहरिया,करुणा शुक्ला,प्रमोद चौबे, विकास उपाध्याय,शिव सिंह ठाकुर,पारस चोपड़ा,किरणमयी नायक,पंकज शर्मा,अरुण भद्रा,फ़ेलज रिजवी,राकेश गुप्ता, घनश्याम राजू तिवारी,अजित कुकरेजा,सुनीता शर्मा,सुमित दास,सतनाम पनाग,दीपतेश चटर्जी,आशा चौहान, दीपक दुबे,निसार चांगल,कल्पना सागर,उत्तम साहू,प्यारेलाल खान,अजीज भिंसरा, अरुण जांगड़े,सतेंद्र वर्मा,मुमताज रोशन श्रीवास, शैलेन्द्र नायक,एवं कांग्रेस जन उपस्थित थे।