November 22, 2024

आईपीएस एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल में एनुअल स्पोर्ट्स का समापन समारोह सम्पन्न हुआ।

0

उमरिया 06/01/2023उमरिया जिले की प्रतिष्ठित इंग्लिश मीडियम आईपीएस एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल में विगत तीन दिवस से एनुअल स्पोर्ट्स वीक सम्पन्न कराया गया, जिसमें विभिन्न खेल इंडोर और आउटडोर कराया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट, बैडमिंटन, खो-खो, कबड्डी, रस्सा खीच, लॉन्ग रेस, जलेबी रेस, बनाना ईटिंग रेस, बैक रेस, सैक रेस, फूट प्रिंट गेम, बॉलीबॉल, फुटबॉल, लेमन स्पून रेस, पेयर रेस, चेस इत्यादि कराया गया। जिसमें सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। आइपीएस इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों की पढाई के साथ साथ को करिकुलम ऐक्टिविटी पर विशेष ध्यान दिया जाता है, जिससे बच्चों का चहुमुखी विकास हो सके। सर्वप्रथम स्पोर्ट्स वीक के प्रथम दिन में ओपनिंग सेरेमनी डांस परफॉर्मेंस रखा गया। तत्पश्चात स्पोर्टस वीक का ध्वज फहराया गया। पश्चात क्रिकेट टूर्नामेंट, खो खो, नॉर्मल रेस की प्रतियोगिता कराई गई। द्वितीय दिन में बैडमिंटन, कबड्डी, रस्सा खीच, जलेबी रेस, बनाना ईटिंग रेस संपन्न कराई गई। तत्पश्चात तृतीय दिवस में बैक रेस, सैक रेस, फूट प्रिंट गेम, बॉलीबॉल, फुटबॉल, लेमन स्पून रेस, पेयर रेस, चेस सम्पन्न कराई गई। फोर्थ दिवस में प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन कराई गई, प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन में सर्वप्रथम चीफ गेस्ट राघवेंद्र तिवारी टी आई उमरिया, अजय सिंह पूर्व विधायक, मुकेश कुमार झरिया जिला क्रीड़ा अधिकारी, त्रिभुवन प्रताप सिंह, संतोष सिंह ज्वाइंट सेक्रेटरी बॉलीबॉल, बालेन्द्र शर्मा सब इंस्पेक्टर, इंजीनियर विजय कोल अतिथियों का बुके द्वारा स्वागत किया गया। तत्पश्चात मां सरस्वती के चरणों पर पुष्प अर्पित कर द्वीप प्रज्वावलित किया गया। कार्यक्रम में बारी बारी से अतिथियों द्वारा बच्चों को पुरुस्कृत किया गया। अजय सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा आईपीएस एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल में आए दिन कुछ न कुछ एक्टिविटी होती ही रहती हैं, जो हमारे संज्ञान में आती है, स्कूल द्वारा आज वार्षिक स्पोर्टस प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन रखा गया है जिसमें विद्यार्थियों ने खेलकूद में भी अपना परचम लहराया है। पढाई के साथ साथ आईपीएस विद्यालय समय समय पर खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित कर बच्चों के भविष्य को संवारने की कोशिश करते हैं। जिसके लिए आईपीएस विद्यालय को बहुत शुभकामनाएं प्रषित करता हूं। उमरिया टी आई राघवेंद्र तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा आईपीएस एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल में आज सभी विद्यार्थी को खेलकूद के लिए सम्मानित किया, साथ ही बच्चों का ब्रेन डेवलपमेंट प्रोग्राम का डेमो का परिक्षण भी किया जिसमें जोड़, घटाना, गुणा, भाग तथा कोई भी पहाड़ा जैसे 89 का पहाड़ा पूछा बच्चो ने चुटकियों में जटिल प्रश्न हल कर दिए, यकीनन आईपीएस अकादमी बच्चों का सम्पूर्ण विकास कर रही हैं। जिसके लिए मैं विद्यालय परिवार को बहुत शुभकामनाएं देता हूं। जिला क्रीड़ा अधिकारी मुकेश कुमार झरिया ने आइपीएस इंटरनेशनल स्कूल के स्पोर्टस इवेंट की तारीफ करते हुए कहा बच्चों को टीचर द्वारा अच्छे से ट्रेन किया जा रहा है, स्कूल के मेहनत का नतीजा है कि आइपीएस स्कूल के बच्चे जिला स्तरीय, और संभाग स्तरीय तक खेलकूद में आगे निकल चुके हैं। आइपीएस इंटरनेशनल स्कूल प्राचार्या श्री मति आरजू खान ने सभी विद्यार्थी और अभिभावक को शुभकामना प्रेषित करते हुए कहा कि स्कूल में एकेडमिक बेस्ड एजुकेशन के साथ साथ को करिकुलम ऐक्टिविटी पर बच्चों को फोकस किया जाता हैं। जिससे बच्चों का सम्पूर्ण मानसिक और फिजिकल विकास होता है। अतिथियों के द्वारा सभी विनर विद्यार्थियों को ट्रॉफी, मेडल वा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। आईपीएस संचालक इंजिनियर वसीम अकरम द्वारा अतिथियों का बुके वा मोमेंटो देकर सम्मान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *