मुख्यमंत्री अचानक पहुंचे कवर्धा: जनप्रतिनिधियों से की मुलाकात : वर्ष 2018-19 के राज्य के बजट को विकास की गति बढ़ाने वाला बताया
कबीरधाम जिले के झलमला और कुईकुकदूर में नवीन महाविद्यालय और स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा को आदर्श महाविद्यालय बनाने के प्रस्तावों के लिए मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद
रायपुर, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज शहडोल जिले के ब्यौहारी से रायपुर लौटते हुए अचानक अपने गृृह नगर कवर्धा पहुंचे, जहां हेलीपेड पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान लोक सभा सांसद श्री अभिषेक सिंह भी उपस्थित थे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री द्वारा कल विधानसभा में प्रस्तुत किए गए वर्ष 2018-19 के बजट का स्वागत करते हुए इसे प्रदेश के विकास को और अधिक गति प्रदान करने वाला बताया। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष के बजट में कबीरधाम जिले के लिए भी कई विकासमूलक प्रावधानों को शामिल किया गया है। कबीरधाम जिले के आदिवासी अंचल में नये महाविद्यालय खोलने का प्रस्ताव भी बजट में शामिल किया गया है। बोड़ला विकासखण्ड के झलमला और पंडरिया विकासखण्ड के कुईकुकदूर में नवीन महाविद्यालय प्रारंभ करने और स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा को आदर्श महाविद्यालय के रूप में विकसित करने का प्रावधान बजट में शामिल किया गया है। इन प्रस्तावों के लिए जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर संसदीय सचिव श्री मोतीराम चंद्रवंशी, कवर्धा विधायक श्री अशोक साहू, छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ. सियाराम साहू, जिला पंचायत कबीरधाम के अध्यक्ष श्री संतोष पटेल, नगरपालिका कवर्धा की अध्यक्ष श्रीमती देवकुमारी चंद्रवंशी, जनपद पंचायत कवर्धा की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित थे। मुख्यमंत्री कुछ समय कवर्धा में रूकने के बाद रायपुर के लिए रवाना हो गए।