गुणवत्ता अभियान के तहत स्कूल पहुँचे आरडीए अध्यक्ष : संजय श्रीवास्तव
रायपुर । डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तृतीय वर्ष दूसरे चरण में शाला निरीक्षण के लिए पहुंचे रायपुर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने जे.आर. नायडू शा. पूर्व माध्यमिक शाला रविग्राम बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता का आंकलन किये|
श्री श्रीवास्तव ने बताया की शाला निरिक्षण के दौरान विशेष रूप से छात्रों के कक्षा में पहुंच कर उनके गतिविधि तथा शालेय कार्यो पर छात्रों से जानकारी लिए साथ ही विषय से सम्बंधित छात्रों से सवाल किये छात्रों से बात चित के दौरान व्यक्तिगत तौर से बच्चो द्वारा अपने कार्यो को बताया गया कुछ बच्चो ने खेल को प्राथमिकता दी तो कुछ आगे चलकर डॉक्टर, इंजीनियर बनने की बात कही कुछ बच्चे संगीत को अपना पसंद बताया
द्वितीय अकादमिक शाला निरीक्षण के दौरान श्री श्रीवास्तव ने बताया की शिक्षा गुणवत्ता मुख्य रूप से दस बिन्दूओं पर आधारीत निरीक्षण परिपत्र के आधार पर किया। इसमें मुख्य रूप से शाला विकास योजना, अध्यापन कार्य, शाला प्रिंटरेन वातावरण, पीएलसी बच्चों की समुह गतिविधियों एवं शाला प्रबंधन समिति और विद्यार्थी शिक्षक संवाद केे बिन्दूओं से संबंधित निरीक्षण किया गया।
इसके अतिरिक्त माता उन्मुखीकरण एवं चर्चा पत्र आदि बिन्दुओं पर विद्याल के शिक्षकों से जनकारी ली गई साथ ही संबंधित पंजीयों का भी अवलोकन किया गया। स्वच्छता एवं बच्चों की अच्छी आदतों के विकास पर अधिक जोर दिया गया।
इसके अलावा कक्षाओं में बच्चों से विषयगत प्रश्न भी पूछे गये एवं बच्चों को मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही विद्यार्थी विकास शिक्षकाओं पर संस्था की प्रधान पाठीका एवं शिक्षकों से जानकारी ली गई। इस मौके पर उपस्थित एस.एन.सी. सदस्यों से चर्चा हुई और उन्हें शाला के विकास में और अधिक योगदान करने के संबध में सार्थक चर्चा किया गया।
शाला निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से सोनू सलूजा, संतोष साहू, मिथिलेश ध्रुव, मोहन निभानी, रमेश पांडेय , अजय शुक्ल, श्रीमती मंजू शर्मा , श्रीमती शिला रानी बोष, श्री सुरेश शर्मा , डॉ श्रीमती प्रेमलता तिवारी , श्रीमती संजुलता सिंह ,उपस्थित रहे|