पुलिस ने व्यवसायी पर किये गए प्राणघातक हमले के आरोपी को किया गिरफ्तार
सूरजपुर,अजय तिवारी :- जिले के बिश्रामपुर थाना क्षेत्र में गत दिवस 30 जनवरी के रात्रि करीब 11 बजे ग्राम रामनगर (धवरापारा) के पूरन सिंह आत्मज शंकर उम्र 25 वर्ष के घर के अंदर उसके दूकान में चोरी करने की नियत से रामनगर (धवरापारा) का ही रामकिशुन आत्मज तेजराम गोंड उम्र 23 वर्ष घुसा था। तथा वह दूकान के पीछे का ताला तोड़ने का प्रयास कर रहा था। उसी समय पूरन सिंह के अचानक घर आ जाने व देख लेने पर तथा शोर मचाने पर रामकिशुन भागने लगा। जिसे पूरन आँगन में पकड़ लिया। तब रामकिशुन पूरन पर चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया। तथा बिच-बचाव में पूरन के बाएं हाथ के अंगूठा में चोट लग गया। उसी समय रामकिशुन चाकू लेकर वहाँ से फरार हो गया। प्रार्थी पुरन के लिखित रिपोर्ट पर अपराध क्र. 22/18 धारा 458, 380 व 511 भा.द.स. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। तथा श्रीमान पुलिस अधीक्षक डी.आर.आंचला व नगर पुलिस अधीक्षक डी.के.सिंह के कुशल नेतृत्व में फ़रार आरोपी रामकिशुन आत्मज तेजराम गोंड उम्र 23 वर्ष निवासी रामनगर (धवरापारा) को पकड़ कर उसे घटना में प्रस्तुत चाकू बरामद किया गया। तथा आरोपी को बुधवार शाम 5 बजे गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। तथा आरोपी न्यायिक रिमांड पर निरुद्ध है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुनील तिवारी सहायक उप निरीक्षक देवनाथ चौधरी, प्रधान आरक्षक इंद्रजीत सिंह, रघुवंश सिंह, अविनाश सिंह, आरक्षक लालमन, नागेश नाहक, अखिलेश पाण्डेय, ताराचंद यादव व अंजनी कश्यप सक्रिय रहे।