मध्यप्रदेश के पाली अंतर्गत ग्राम सांस में ट्रेक्टर पलटने से 20 घायल एक की मौत :आठ की हालत गंभीर
बिरसिंहपुर पाली(तपस गुप्ता) पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सांस के समीप एक अनियंत्रित ट्रेक्टर के पलट जाने उसमे सवार करीब 20 यात्री घायल हो गए वही एक युवक की घटनास्थल में ही मौत हो गई। घटना देर रात्रि साढ़े 9 बजे की बताई गई है। बताया गया है कि ग्राम सांस से गडरोला के लिए बैगा समाज की बारात ट्रेक्टर से जैसे ही निकली वह आगे कुछ दूर जाने के बाद अनियंत्रित होकर सांस गांव के आगे पलट गया जिससे ट्रेक्टर में सवार करीब 20 यात्री घायल हो गए जिन्हें 108 वाहन के चालक भरत खटीक और टीम के मदद से पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर उपचार किया गया। जानकारी के मुताबिक इन घायलों में 8 की हालत खराब होने से प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय शहडोल रेफर किया गया। बताया गया है कि मृतक युवक का नाम जीवन बैगा है जिसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी पाते थाना प्रभारी आर के बैश अपने दल बल के साथ मौके पर पहुचे और घायलों को पाली अस्पताल भेजवाने की व्यवस्था कराई साथ ही मामले में आरोपी चालक के विरुद्ध धारा 379,337,401 ए के तहत अपराध दर्जकर आगे की कार्रवाई आरम्भ कर दी है। बताया गया है कि बारात में महिला पुरुष बच्चे शामिल थे जिसमें आधे बाराती शराब के नशे में थे। समाचार लिखे जाने तक घायलों के नाम सहित अन्य जानकारी नही मिल सकी थी। शेष जानकारी प्रतीक्षित है।