November 22, 2024

हमारा कर्म हो सेवा,हमारा धर्म हो सेवा की भावना को चरितार्थ किया स्काउट गाइड ने

0

कोरिया,सिख धर्म के संस्थापक व दस सिख गुरुओं में पहले गुरु श्री गुरु नानक देव जी की जयंती पर प्रतिवर्ष की भांति कार्तिक पूर्णिमा के दिन 553 वीं गुरुनानक जयंती ; प्रकाश पर्व (गुरु पर्व) गुरुद्वारा कमेटी गोदरीपारा चिरमिरी में मनाया गया ।जिसमें भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छ ०ग० जिला – एम ०सी०बी० खड़गवां / चिरमिरी के स्काउट गाइड तथा स्काउटर गाइडरो ने सहायक राज्य प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) शैलेंद्र कुमार मिश्रा के कुशल नेतृत्व में सेवा कार्य किया।
उक्त जानकारी देते हुए शैलेंद्र मिश्रा ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति स्काउट गाइड ,स्काउटर और गाइडर गुरुद्वारा समिति के साथ मिलकर आज के पावन पर्व पर लगभग 3000लोगो को लंगर में प्रसाद परोसने के साथ साथ स्वच्छता कार्य तथा अन्य आवश्यक सेवा कार्य किए।भारत स्काउट्स गाइड्स के सिद्धांत अनुरूप “दूसरो के प्रति हमारा कर्तव्य ” की भावना से निःस्वार्थ यथा शक्ति सेवा कार्य किया।
एक उन्नत चारित्रिक युवा का निर्माण स्काउटिंग गाइडिंग की मूल उद्देश्य है।जब भी समाज को हमारी आवश्यकता होती है ,पूरी टीम पूरे मन से सर्वधर्म समभाव की भावना के साथ सेवा कार्य के लिऐ तत्पर रहते है।
इस सेवा भाव के लिए गुरुद्वारा कमेटी ने सभी स्काउट गाइड के सहित स्काउटर व गाइडरों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । प्रकाश पर्व के इस पावन दिवस पर सेवा कार्य करने में गाइडर जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड श्रीमती जेरमिना एक्का,स्काउटर जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट शांतनु कुर्रे,वंश गोपाल,के०प्रफुल्ल रेड्डी,श्याम आंडिल्य , रानी लक्ष्मी बाई कम्पनी के गाइड पूनम,गूंजा, तानिया मनीषा, वंदना, साक्षी, ,तंजीला,सोमी,मेघा,वर्षा अग्रहरी, लक्ष्मी,मनीषा केशरवानी एवम टैगोर दल के स्काउट दीपक,भोला,मनीष कौशर ने अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *