November 23, 2024

कालरी कर्मियो को लेकर खदान जा रही एसईसीएल का वाहन हुआ दुर्घटना ग्रस्त.

0
कालरी कर्मियो को लेकर खदान जा रही एसईसीएल का वाहन   दुर्घटना ग्रस्त.
 
* वाहन में सवार दस कर्मचारियों में पांच कर्मचारियों को गंभीर चोट जिसमें तीन महिलाए कर्मी .
* वाहन चालक ( चमरू )को एसईसीएल चिरमिरी ने किया सस्पेंड वाहन चालक शराब के नशे में था धुत.

जोगी एक्सप्रेस

चिरमिरी – शहर के छोटी बाजार चिरमिरी में एसईसीएल एजेंसी द्वारा चिरमिरी ओसीपी एवं खुली खदान का संचालन कई वर्षो से किया जा रहा है और शहर सहित राज्य व् राज्य से बाहर कोयले का उत्पादन कर भेजा जाता है जहाँ पर सेकड़ो की संख्या में एसईसीएल के कर्मी व् अन्य ठेका कर्मियो द्वारा कोयले का उत्पादन किया जाता है वही शुक्रवार को सुबह पाली में अपनी डियूटी के अनुरूप शहर के लगभग दस कालरी कर्मचारियों के साथ कई ठेका मजदूरो को लेकर उनके कार्य स्थल पर एसईसीएल चिरमिरी ओसीपी द्वारा अपनी निजी वाहन से प्रतिदिन की भाति आज भी उन्हें बैठा कर लेजाने का कार्य किया जा रहा था जिनको लेजाते समय अचानक वाहन अनियत्रित हो कर एसईसीएल की खड़ी सेवाल मशीन से जा कर टकरा गई जिसमें वाहन में बैठे पांच कालरी कर्मी में तीन महिला कर्मी हेम लता,प्रेम कुमारी,हेमा देवी जो एसईसीएल में सावेल ऑपरेटर व गोटा बनाने का कार्य करती है और दो ठेका मजदूरो शिव दत्त,भोला व् एसईसीएल में माइनिंग सरदार अमित रॉय को गंभीर चोटे आई है .जिसकी जानकारी होने पर घटना स्थल पर उपस्थित एसईसीएल के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा आननफानन में सभी गंभीर कर्मचारियों को क्षेत्रीय चिकित्सालय रीजनल हॉस्पिटल गोद्रीपारा लाया गया जहां उपस्थित चिकित्सकों द्वारा उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है वही वाहन में उपस्थित अपने कार्य में माइनिंग सरदार के पद पर पदस्थ अमित रॉय जिनकों सर में और सीने में काफी गंभीर चोट आई है जिसका उपचार किया जा रहा है । मामले की जानकारी होने पर एसईसीएल के मुख्य महाप्रबंधक चिरमिरी के सामल ने तत्काल ऐरिया की पांच सदस्यीय टीम को गठित कर घटना स्थल पर भेजते हुए मामले की सही जानकारी लेते हुए तत्काल दोषी वाहन चालक चमरू जो हमेशा की तरह आज भी डियूटी के समय शराब के नशे धुत था को सस्पेंड करते हुए क्षेत्रीय सबेरिया मैनेजर सुधीर कुमार को कड़ाई से मामले की जांच कर दोषी अधिकारियो व् कर्मचारियों पर कार्यवाई की बात कही है । जानकारी अनुसार शहर में संचालित एसईसीएल एजेंसी द्वारा कई भूमि गत के साथ खुली खदानों का संचालन किया जा रहा है जबकि इन सभी खदानों में किसी भी प्रकार के कोई सुरक्षा के इंतेजाम नहीं किया गया है जब कभी की इन खदानों में किसी प्रकार की घटना होती है तो एसईसीएल द्वारा मामले से अपना पल्ला झाड़ कर बाहर निकल बचने का काम करना आम बात हो गई जो वह हमेशा करती है ताकि बड़ी घटना होने पर मुवावजे की राशि से बच सके और आननफानन में मामले को दबा कर खत्म कर सके ।।
 
– मामले की जानकारी होने पर तत्काल एक गठित  चिकित्सकों की टीम को घायल कर्मी के उपचार के लिए लगाया गया था पांचो कर्मचारियों का प्राथमिक उपचार किया गया है जिसमें तीन महिलाए है और एक पुरुष कर्मी के सर में गंभीर चोट आई है इलाज किया जा रहा है ।।
संजय सिंह सीएमओ रीजनल अस्पताल गोद्रीपारा
 
– मामले की जानकारी होने पर तत्काल ऐरिया के अधिकारियो की पांच सदस्यीय टीम को गठन कर मौके पर भेजा गया है और क्षेत्रीय सम्पदा अधिकारी को कड़ा निर्देश देते हुए दोषी अधिकारी कर्मचारियों के ऊपर कार्यवाई की बात कही है
के सामल मुख्य महाप्रबंधक एसईसीएल चिरमिरी
 अंकुश गुप्ता जोगी एक्सप्रेस चिरमिरी जिला कोरिया छतीसगढ़
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *