चिरमिरी में हर्बल गार्डन बनाने में हो रहे विलम्ब को दूर करें जिला प्रशासन – महापौर
देढ़ साल पहले ही महापौर के मॉंग पर मुख्यमंत्री ने कैम्पा फण्ड से 50 लाख की दी है स्वीकृति
वन विभाग ने पोड़ी पहाड़ के स्थान पर दुबछोला पहाड़ का बना दिया है, डी. पी. आर.
चिरमिरी को पर्यटन शहर के रूप में विकसित कराने की दिशा में महापौर कर रहे हैं पहल
चिरमिरी ,दामोदर दास – चिरमिरी नगर निगम क्षेत्र को पर्यटन शहर का दर्जा प्राप्ति के पश्चात् उसे पर्यटन शहर के रूप में विकसित करने हेतु महापौर के मॉंग पर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के विशेष सहयोग से चिरमिरी नगर निगम क्षेत्रांतर्गत् पोड़ी सिध्दबाबा पहाड़ी के ऊपर वन विभाग से एक हर्बल गार्डन निर्माण हेतु कैम्पा फण्ड से स्वीकृति प्राप्त हुआ है। परन्तु वन विभाग द्वारा इस परियोजना को चिरमिरी शहर से बाहर दुबछोला वन परिसर में तैयार किया गया है, जो विसंगतिपूर्ण है। इसमें आवश्यक सुधार कर पोड़ी पहाड़ी के ऊपर परियोजना तैयार कराने हेतु नगर निगम महापौर के. डोमरू रेड्डी ने कलेक्टर कोरिया से मुलाकात कर अपना पत्र सौम्प कर अग्रिम कार्यवाही का आग्रह किया है।
कलेक्टर नरेन्द्र दुग्गा से मुलाकात के बाद महापौर ने बताया कि हर्बल गार्डन का निर्माण चिरमिरी नगर निगम क्षेत्र के पोड़ी पहाड़ी के ऊपर कराया जाना है, जिसका मुख्य उद्देश्य चिरमिरी शहर के प्राकृतिक एंव नैसर्गिक सौन्दर्य को पर्यटन के रूप में पहचान दिलाकर अपने चिरमिरी शहर के अस्तित्व को बनाये रखना है, परन्तु वन विभाग द्वारा प्रस्तुत पत्र क्रमांक/मा.चि./4554, बैकुण्ठपुर, दिनांक 01.09.2016 के साथ संलग्न परियोजना चिरमिरी शहर से बाहर दुबछोला पहाड़ी में तैयार किया गया है, जो विसंगतिपूर्ण है। इसे सुधार कर पोड़ी सिध्दबाबा पहाड़ी के ऊपर परियोजना तैयार करने निगम महापौर श्री रेड्डी ने कलेक्टर कोरिया से मुलाकात कर ज्ञापन सौम्पा है, ताकि समस्या का जल्द निदान हो कर स्थानीय जनता को हर्बल गार्डन की सौगात मिल सके। साथ ही महापौर रेड्डी ने कलेक्टर को यह भी बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा हमारे आग्रह पर स्वीकृति प्राप्त स्थल चिरमिरी के पोड़ी पहाड़ में ही हर्बल गार्डन परियोजना के स्थापना तथा पहाड़ी पर एक रेस्टोरेन्ट हेतु डी.पी.आर. बनाकर यथाशीघ्र अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रेषित करने के लिए बैकुण्ठपुर वन विभाग को निर्देशित भी करें।