वार्डो के निर्माण कार्यो में महापौर से भूमिपूजन की शर्त रखने पर नेता प्रतिपक्ष अयाजुद्दीन ने जताया कड़ा एतराज
आयुक्त को पत्र लिखकर सभी पार्षदों को स्थिति स्प्ष्ट करने की रखी मांग
चिरमिरी,दामोदर दास । नगर पालिक निगम चिरमिरी के नेता प्रतिपक्ष अयाजुद्दीन सिद्दीकी ने निगम के आयुक्त बी आर चौहान को पत्र लिखकर विभिन्न वार्डो में लंबित निर्माण कार्यो को प्रारम्भ करने के लिए इंजीनियरों द्वारा महापौर से भूमिपूजन कराने की शर्त रखने पर कड़ा एतराज जताते हुए आयुक्त से उपरोक्त सन्दर्भ में सभी 40 वार्डो के पार्षदों के सामने स्थिति स्प्ष्ट करने की मांग की है ।
अपने पत्र में नेता प्रतिपक्ष अयाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा है कि चिरमिरी के विभिन्न वार्डो में सड़क, पुलिया, नाली, नाला, पाइप लाइन सहित कई अन्य निर्माण कार्यो का टेंडर हुए 6 माह से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन अभी तक वहां निर्माण कार्य प्रारंभ नही हुआ है । इस बारे में जब भी सम्बंधित वार्ड के पार्षद निगम के इंजिनियर से सवाल करते है तो उनके द्वारा कहा जाता है कि पहले महापौर से भूमिपूजन कराओ, इसके बाद कार्य प्रारंभ किया जायेगा ।
नेता प्रतिपक्ष अयाजुद्दीन ने अपने पत्र में यह भी कहा है कि कई वार्डो में महापौर द्वारा भूमिपूजन किये जाने के बाद भी अभी तक निर्माण कार्य प्रारंभ नही हो पाया है ।
निगम के नेता प्रतिपक्ष अयाजुद्दीन सिद्दीकी ने आयुक्त बी आर चौहान से सभी 40 वार्डो के सामने इस मामले में स्थिति स्प्ष्ट करने की मांग की है ।