उमरिया में युवा कांग्रेस ने गांधी चौक  में बेचा पकौड़ा

0
umariya1
 उमरिया – (तपस गुप्ता )युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मो. असलम शेर ने बताया कि देश के पढ़े-लिखे युवाओं को रोजगार देने में असमर्थ हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पकौड़े बेचने को बताया रोजगार।
जिसके विरोध में युवा कांग्रेस बांधवगढ़ विधानसभा उमरिया द्वारा गांधी चौक उमरिया में पकौड़े बेचे गए।
इस अवसर पर उपस्थित पूर्व विधायक एवं जिला निर्माता माननीय श्री अजय सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के युवाओं को रोजगार देने का झूठा वादा किया था और वह देश के युवाओं को रोजगार नहीं दे पाए इससे साबित होता है कि मोदी सरकार द्वारा किए सभी वादे चुनावी तथा झूठे थे।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों में राजीव सिंह बघेल, रघुनाथ सोनी, शेख शाहरुख, राकेश विश्वकर्मा, शिशुपाल यादव, श्याम किशोर तिवारी, सागर असावर, मोहन साहू, माधव हेमनानी, विशोक यादव, अरशद अंसारी, कृष्णा असावर, अफसर खान, शक्ति असावर, अतुल टांडिया, हर्षित, अंकित बर्मन, विमल कोल, राम किशोर तिवारी, कोमलचंद आदि भारी संख्या में युवा कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *