November 22, 2024

हिमांशु ने किया भोपाल का नाम रोशन ताइकांडो में 11 साथियों सहित मारी बाजी

0

भोपाल ।डॉक्टर अल्केश वागादरे एवम डॉक्टर प्रतिभा वागादरे के पुत्र हिमांशु वागादरे राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अपने 11 साथियों के साथ गुजरात के अहमदाबाद में जीत का परचम लहराया है, द संस्कार वैली मैं सभी बच्चे अध्ययनरत हैं बीते दिनों ही सीआईएससी राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभी बच्चे भोपाल से गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे, उक्त प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के अलावा अन्य प्रांतों के भी बच्चे बड़ी संख्या में पहुंचे थे, इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बच्चों को ट्रेनिंग देने वाले तथा उनके साथ इस प्रतियोगिता में उन्हें लेकर जाने वाले कोच सतीश जाधव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हमारे विद्यालय के 11 बच्चे शामिल हुए थे जिसमें से 9 बच्चों ने मेडल जीते हैं, बच्चों की इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन के साथ ही इष्ठ मित्रों आदि ने उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं, अहमदाबाद में आयोजित प्रतियोगिता के दौरान भी आयोजक मंडल के सदस्यों और निर्णय मंडल के सदस्यों ने बच्चों के इस उपलब्धि और उनकी इस जीत के खुले दिल से सराहना की और उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए शुभ आशीष भी दी हैं।

गौरतलब है कि डॉक्टर अल्केश वागादरे और डा. प्रतिभा वागादरे के पुत्र हिमांशु वागादरे पूर्व से ही विद्यालय की अन्य परीक्षाओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ खेल प्रतियोगिता में भी अपना जौहर दिखाते रहे हैं, हिमांशु के साथ कार्यक्रम में जाने वाले अन्य बच्चों मे अमिया कौर, श्रेया रघुवंशी ने सिल्वर तो मिनाहिल अहमद, अरिना सामल,
अंशिका शर्मा, भावत बंसल, चांद
पुरसवानी और समर्थ सभनानी ने
ब्रॉन्ज जीते। प्रतियोगिता 11-14
अक्टूबर के बीच अहमदाबाद में
खेली गई। बीते दिवस जब सभी खिलाड़ी बच्चे प्रतियोगिता में मेडल लेने के बाद भोपाल पहुंचे तो बड़ी संख्या में अभिभावकों के साथ ही विद्यालय के शिक्षक अन्य बच्चे और शुभचिंतक उन्हें शुभकामनाएं देने पहुंचे थे, बच्चों का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया और ढोल नगाड़े के साथ विजय जुलूस भी निकाला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *