November 22, 2024

राजिम कुंभ में सात फरवरी को संत समागम: मुख्यमंत्री भी होंगे शामिल

0

   रायपुर,त्रिवेणी संगम में आयोजित राजिम कुंभ कल्प के मुख्य मंच पर 7 फरवरी को संध्या साढ़े सात बजे से सात दिवसीय विराट संत समागम का आयोजन हो रहा है। महान संतो के सानिध्य में होने वाले इस समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल करेंगे।
राजिम कुंभ कल्प में शुरू होने जा रहे विराट संत समागम में श्री जगदगुरू शंकराचार्य, स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती, महराज ज्योतिष एवं द्वारिका शारदा पीठाधीश्वर, आचार्य महामंडलेश्वर श्री बिशेकानंद जी महराज बिकानेर हरिद्वार, राष्ट्रीय संत श्री असंग साहेब जी लखीमपुर खीरी, महामण्डलेश्वर श्री प्रेमानंद जी महराज, सन्यास आश्रम मुम्बई, महंत साध्वी प्रज्ञा भारती जी संरक्षक वेदरतन सेवा प्रकल्प, बालयोगेश्वर श्री राम बालकदास जी महराज डोंडी लोहारा, संत श्री ज्ञानस्वरूपानंद अक्रिय जी महराज जोधपुर, संत श्री युधिष्ठिर लाल जी महराज शरदाणी दरबार रायपुर, दाण्डी स्वामी श्री सचिदानंद जी बिलासपुर, आचार्य महंत श्री जालेश्वर जी महराज अयोध्या, महंत श्री रामसुन्दरदास अध्यक्ष राजीव लोचन मंदिर ट्रस्ट, श्री सेम वर्मा जी बालाश्रीपुरम बैतूल के विशिष्ट सानिध्य में होगा।
इस गरिमामय समारोह में विशिष्ट अतिथि संस्कृति मंत्री श्री दयालदास बघेल, स्वास्थ्य मंत्री श्री अजय चन्द्राकर, खाद्य मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहले और महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशीला साहू होगी। समारोह में छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष श्री संतोष बाफना, राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री चन्द्रशेखर साहू, अपेक्स बैंक के अध्यक्ष श्री अशोक बजाज, संसदीय सचिव श्री गोवर्धन मांझी और तोखन साहू, सांसद रायपुर श्री रमेश बैस, सांसद महासमुंद श्री चन्दूलाल साहू, विधायक अभनपुर श्री धनेन्द्र साहू, विधायक राजिम श्री संतोष उपाध्याय, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के उपाध्यक्ष श्री केदार गुप्ता और पूर्व मंत्री श्री अमितेष शुक्ला की उपस्थिति होगी।
समारोह में जिला पंचायत गरियाबंद की अध्यक्ष श्रीमती श्वेता शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष धमतरी श्री रघुनंदन साहू, जिला पंचायत रायपुर की अध्यक्ष श्रीमती शारदा वर्मा, नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा के अध्यक्ष श्री विजय गोयल, नगर पंचायत राजिम के अध्यक्ष श्री पवन सोनकर, जनपद पंचायत मगरलोड की अध्यक्ष श्रीमती निरूपा दाऊ और जनपद पंचायत अभनपुर के अध्यक्ष श्री खेमराज कोसले उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *