जिनके घर शीशे के होते हैं, उन्हें दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं फेंकना चाहिए”- राजनीति में मर्यादित भाषा का उपयोग हो – नितिन भंसाली
रायपुर ,जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रवक्ता नितिन भंसाली ने काँग्रेस के कमलेश्वर पटेल के अजीत जोगी पर दिए गए बयान पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा है कि राजनीति में भाषा का संयमित होना जरूरी है पर कमलेश्वर पटेल ने जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के संस्थापक अध्यक्ष श्री अजीत जोगी पर जो यह बयान दिया है वो ‘बिलो द बेल्ट’ है।
जकाँछ प्रवक्ता ने कहा कि कमलेश्वर पटेल को अपनी राजनीतिक पृष्ठभूमि देखने की जरूरत है क्योंकि उनकी जितनी उम्र नहीं है, उससे कहीं ज्यादा अजीत जोगी का प्रशासनिक और राजनीतिक अनुभव है।
आगे नितिन भंसाली ने कहा कि कांग्रेस में एकजुटता का अभाव है जो कि कुछ दिनों से काँग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के बयानों से साफतौर पर साबित होता है।
नितिन भंसाली ने कमलेश्वर पटेल से मांग की है कि वे अजीत जोगी से माफी मांगें और कम से कम राजनीति में मर्यादित भाषा का प्रयोग किया करें।