किसी ने मां का दूध नहीं पिया जो कश्मीर को भारत से अलग कर दे : राजनाथ
नई दिल्ली: गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा, ‘हमारा पड़ोसी देश है पाकिस्तान, जो कि भारत को परेशान करने की और तोड़ने की कोशिश करता है.कश्मीर में नापाक हरकतें करता है. कहता है कश्मीर को भारत से अलग कर देंगे, किसी ने मां का दूध नहीं पीया जो कश्मीर को भारत से अलग कर दे. कश्मीर हमारा था, है और रहेगा.’
इसके साथ ही राजनाथ सिंह ने कांग्रेसनीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘डॉ. मनमोहन सिंह के नेतृत्व में संप्रग की सरकार 10 सालों तक केंद्र में रही, मैं उनके (मनमोहन सिंह) बारे में कुछ नहीं कहना चाहता. लोग अक्सर कहते हैं कि मनमोहन सिंह मिस्टर क्लीन हैं, लेकिन उसी दौरान सरकार पर 4 लाख करोड़ के भ्रष्टाचार का संगीन आरोप लगा था.’
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने संघर्ष विराम का बार-बार उल्लंघन किए जाने को लेकर बीते 30 जनवरी को पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा था कि इस्लामाबाद को भारत की शालीनता को गलत ढंग से नहीं लेना चाहिए. जम्मू-कश्मीर की सीमा पर पाकिस्तानी गोलीबारी पिछले कुछ हफ्तों में बढ़ गई है.
राज्य पुलिस के अनुसार 18 जनवरी से हुए संघर्ष विराम के उल्लंघन में सीमावर्ती इलाकों में 14 लोगों की मौत हो चुकी है. पाकिस्तानी सैनिकों ने 30 जनवरी को भी राजौरी जिले में मोर्टार दागे और गोलीबारी की थी, हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ.
सिंह ने कहा था, ‘तीन-चार दिनों पहले पाकिस्तान रेंजर्स ने हमारे बीएसएफ के महानिदेशक के साथ फ्लैग मीटिंग की. रेंजर्स ने भरोसा दिया था कि संघर्ष विराम का उल्लंघन नहीं होगा.
इसके बावजूद वह संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है.’ उन्होंने कहा, ‘मैं सिर्फ यह कहना चाहता हूं कि हमारी विन्रमता और शालीनता की सीमा है और हम सभी पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध बरकरार रखना चाहते हैं. भारत अब कमजोर देश नहीं है. भारत अब एक शक्तिशाली देश बन चुका है.’