November 23, 2024

अपनी मांगों को लेकर स्वास्थ्य कर्मचारियों ने दिया धरना :कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

0
जोगी एक्सप्रेस
सूरजपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ सूरजपुर के जिला अध्यक्ष  रामप्रताप राजवाड़े के नेतृत्व  में  बीते बुधवार को जिले भर  के स्वास्थ्य कर्मचारियों ने 27 सूत्री मांगों को लेकर जिला मुख्यालय सूरजपुर के रंगमंच मैदान में धरना प्रदर्शन करने उपरांत कलेक्टर सूरजपुर के माध्यम से मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन को ज्ञापन सौंपकर माँगो के  तत्काल निराकरण की मांग की गई ।
इस संबंध में जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ सूरजपुर के पदाधिकारी इंद्रसेन विश्वकर्मा ने बताया कि जिले भर के सभी संवर्ग के कर्मचारीयो की छठवें वेतनमान की विसंगतियां अभी तक दूर नहीं की गई है ।कर्मचारीयो को केंद्र के स्वास्थ्य कर्मचारियों के अपेक्षा पाँच से  पन्द्रह हजार प्रतिमाह कम वेतन दिया जा रहा है  जिससे कर्मचारियों को पिछले 10 वर्षों से आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है ।उदाहरणस्वरूप केंद्र में स्टाप नर्स को को 4608 रूपये ग्रेड दिया जा रहा है  वही राज्य में 2800 रूपये  इसी प्रकार  हर पद के वेतन में विसंगतियां है ।
 श्री विश्वकर्मा ने बताया की 27 सूत्रीय माँगो में प्रमुख रूप से सेवाकाल में प्रत्येक कर्मचारी को चार स्तरीय वेतनमान, केंद्र के समान सातवां वेतनमान ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का समय 8:00 बजे से 2:00 बजे तक करने, रिक्त पदों पर नियुक्ति, स्टाफ नर्सो को  3/4 अग्रिम वेतन वृद्धि, पदोन्नति, पैरामेडिकल प्रशिक्षण प्राप्त  कर्मचारियों को पदोन्नति सहित कई महत्वपूर्ण मांग शामिल है।
धरना प्रदर्शन को सभी संवर्ग  के कर्मचारीयो द्वारा समर्थन दिया गया ।जिसमेंइंद्रसेन विश्वकर्मा, राकेश जायसवाल, श्रीमती सरीना मंसूरी ,सुश्री ललिता, नरेंद्र ठाकुर ,सन्तोष साहू  ,मुकेश राजवाड़े, विद्याचरण पटेल, श्यामाचरण, ज्योति सुधा ,साधना, उर्मिला, विनोद तिवारी ,सुबोध राजवाड़े , पुष्पा ,सहित सैकड़ो की संख्या में स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित थे ।
ब्यूरो अजय तिवारी जोगी एक्सप्रेस छत्तीसगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *