jcc{j} के कद्दावर नेता योगेश तिवारी के नेतृत्व में बेमेतरा में बजट 2017 की छायाप्रति को किया आग के हवाले
जोगी एक्सप्रेस
रायपुर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जिला बेमेतरा द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के 2017 के बजट जिसमें बेमेतरा क्षेत्र की उपेक्षा की गई है उस के विरोध में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के योगेश तिवारी के नेतृत्व में बेमेतरा के पुराना बस स्टैंड चौक में छत्तीसगढ़ शासन के 2017 के बजट की छायाप्रति जलाई गई और सरकार से मांग की गई बेमेतरा क्षेत्र की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं करेंगे बेमेतरा छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता योगेश तिवारी ने कहा क्षेत्र में किसानों के लिए उनके उत्पाद के हिसाब कारखाने खुलने चाहिए विद्यार्थियों के लिए महिलाओं के लिए किसानों के लिए इस बजट में कोई प्रावधान नहीं होना और मात्र शराब की बिक्री को लेकर यह सरकार चिंतित होना इसके जनविरोधी चेहरा को उजागर करती है
खारून एवं शिवनाथ नदी होने के बाद भी किसानों को सिंचाई के लिए पानी उप नहीं देना किसान विरोधी कार्य है इस बजट में मजदूरों के लिए भी कोई घोषणा नहीं किया जाना मजदूर विरोधी कार्य है हम इस बजट का विरोध करते हैं इस जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकना होगा आज के इस प्रदर्शन का नेतृत्व जनता कांग्रेस नेता योगेश तिवारी ने किया सैकड़ों कार्यकर्ता के साथ नारेबाजी करते हुए छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के सदस्य योगेश तिवारी के नेतृत्व में पुराना बस स्टैंड पहुंचकर प्रदर्शन किया एवं बजट की छायाप्रति जलाई आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजकुमार तिवारी डामन सिन्हा कदिर जानी राजेश मारकंडे राधे दुबे उत्सव सलूजा मुकेश साहू हरीश धृतलहरे राजकुमार श्रीवास मूलचंद शुभम तिवारी मोहम्मद जुनेद भवानी देवांगन गोलू सिन्हा अनुराग मिश्रा पीयूष शर्मा ट्रैक्टर विजय कश्यप अमित सोनी देवरबिजा मनीष यादव जितेश देवांगन अंकित सिंह सुमन निर्मलकर गौतम पटेल प्रदेश महासचिव छत्तीसगढ़ छात्र संगठन चन्द्रकांत चतुर्वेदी प्रदेश सचिव छत्तीसगढ़ संघ छात्र संगठन जितेंद्र चंदन अजय बंजारे गणेश मधुकर राजकुमार श्रीवास राखी साहू प्रशांत धर दिवान सिद्धांत तिवारी दिनेश नौरंगे मनोज कोसरे लक्ष्मण यादव बलराज जितेंद्र बंजारे दिनेश नौरंगे लेखमणी पान्डे