नाबालिग युवतियों को अपहरण कर भगा ले जाने वाले दो युवक गिरफ्तार
* पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी दोनों आरोपियों की नक्सल क्षेत्र मलकानगिरी से हुई गिरफ़्तारी..
जोगी एक्सप्रेस
चिरमिरी – शहर के डोमनहिल क्षेत्र से विगत दिनों पूर्व गायब हुई दो नाबालिक युक्तियों को स्थानीय पुलिस ने अपने हिरासत में लेते हुए एक बढ़ी सफलता हासिल की है वही दोनों युक्तियों को अपहरण कर लेजाने वाले दोनों आरोपियों को युक्तियों के साथ राज्य के नक्सल क्षेत्र मलकानगिरी के तोड़की ग्राम उड़ीसा व् दोनों आरोपियों को अलग अलग पंजीबद्ध अपराध में भादवि की धारा 363,366,376 एवं 4,6 पास्को एक्ट की धारा के अंतर्गत गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया है .
मामले में थाना प्रभारी चिरमिरी सुनील सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की शहर के डोमनहिल क्षेत्र में निवास रथ दो नाबालिक युक्ति के परिजनों द्वारा विगत 27 फरवरी को चौकी क्षेत्र कोरिया कालरी में आकर अपनी शिकायत देते हुए अपनी पुत्री की गुम होने की जानकारी देकर शिकायत दर्ज कराई थी जिसकी शिकायत व् पुलिस अधिक्षक कोरिया सुजीत कुमार के कड़े निर्देश पर मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर पुलिस अधिक्षक व् थाना प्रभारी चिरमिरी के मार्गदर्शन में एक स्पेशल टीम का गठन कर गुम युक्तियों की पता किया गया जिसपर पुलिस को गुप्त रूप से जानकारी मिली की डोमनहिल क्षेत्र में निवास रत सूर्य प्रताप व् उसके एक नाबालिक साथी द्वारा दोनों युक्तियों को बहला फुसला कर अपने साथ भगा ले गाया है की जानकारी पर स्पेशल टीम के अधिकारियो द्वारा उनके परिजनों के साथ आरोपी सूर्य प्रताप को उसके जीजा के स्थाई निवास तोड़की मलकानगिरी नक्सल क्षेत्र राज्य के उड़ीसा सीमा में बसे उसके घर पर स्थानीय राज्य की पुलिस के साथ मिल कर दबिश देते हुए मौके से दोनों नाबालिक युक्तियों के साथ आरोपी सूर्य प्रताप व् उसके एक नबालिक साथी को गिरफ्तार कर वापिस चिरमिरी लाया गया है दोनों पर अलग अलग धारा पंजीबद्ध कर अपराधो के आधार पर भादवि की धारा 363,366,376 व् पास्को एक्ट की धारा 4,6 के तहत दोनों आरोपी सूर्य प्रताप व् उसके एक नाबालिक साथी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है इस पुरे मामले की सफलता में गठित स्पेशल टीम में मुख्य रूप से थाना प्रभारी चिरमिरी सुनील सिंह,चौकी प्रभारी कोरिया प्रताप सिंह ठाकुर,आरक्षक संदीप बगिश,आरक्षक गोपाला, आरक्षक राम सिंह के द्वारा राज्य के जगदलपुर सुकमा के नक्सल क्षेत्र होते हुए अपहरण बालिकाओं को वापिस चिरमिरी लाया गया है ।।
इनका कहना है ……..
सुजीत कुमार पुलिस अधिक्षक कोरिया – शहर में घठित इस मामले में गठित स्पेशल टीम के द्वारा मामले की पट्टासाजी करते हुए दोनों नाबालिक युक्तियों को नक्सल क्षेत्र से वापिस लाने में सफलता हासिल की गई है जिस पर गठित टीम को उनके कार्य के प्रति 1000 हजार रुपए ईनाम दिया जाएगा ।।
सुजीत कुमार पुलिस अधिक्षक कोरिया
अंकुस गुप्ता जोगी एक्सप्रेस चिरमिरी जिला कोरिया छत्तीसगढ़