भाजपा को समर्थन के विषय में मंत्री से कोई चर्चा नहीं हुई -सरिता गुड्डू दाहिया
चंद्रेश मिश्रा की कलम से
धनपुरी (जोगी एक्सप्रेस)-गत दिवस सोशल मीडिया में धनपुरी नगरपालिका के पूर्व सीएमओ रवि करण त्रिपाठी के सोशल मीडिया पोस्ट से बवाल मच गया था पोस्ट में लिखा गया था कि सर्किट हाउस शहडोल में आदिम जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह ने धनपुरी के वार्ड क्रमांक 7 की पार्षद सरिता दाहिया एवं उनके पति गुड्डू दाहिया से सौजन्य भेंट की और दाहिया से यही आश्वासन प्राप्त हुआ कि हम भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अध्यक्ष पद हेतु रविंदर कौर छाबड़ा को विजयी बनाएंगे। इस संबंध में जब वार्ड क्रमांक 7 की पार्षद सरिता दाहिया के पति गुड्डू दाहिया से चर्चा की गई तो उन्होंने जोगी एक्सप्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि कल मेरी धर्मपत्नी सरिता दाहिया की तबीयत खराब थी मैं उन्हें इलाज के लिए डॉक्टर पूजा चंदानी के पास लेकर गया था अस्पताल के समीप ही सर्किट हाउस में मंत्री जी आई हुई थी मेरे इष्ट मित्रों ने उनसे मुलाकात की और मैंने भी गुलदस्ता देकर उनसे औपचारिक मुलाकात की इस मुलाकात के दौरान मेरी मंत्री जी से समर्थन के संबंध में किसी भी प्रकार की बातचीत नहीं हुई है यह मुलाकात भी अचानक हुई है किसी प्रकार से यह मुलाकात पहले से तय नहीं थी। प्रतिष्ठित अखबार में छपी खबर के संबंध में जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मैंने इस विषय में किसी को कोई बयान नहीं दिया है मेरे बारे में मनगढ़ंत बातें प्रचारित की जा रही है जिनका मैं एक बार फिर से खंडन करता हूं भाजपा प्रत्याशी को समर्थन देने या ना देने के संबंध में मेरी किसी से कोई चर्चा कल नहीं हुई है।