ग्राम बरबसपुर शासकीय भूमि पर अवैध रूप से चल रहे बोरिंग पर तहसीलदार ने की कार्यवाही
बिरसिंहपुर पाली,तपस गुप्ता – पाली थाना अंतर्गत ग्राम बरबसपुर में प्रशासन ने अवैध रूप से शासकीय भूमि पर संचालित बोरिंग मशीन संचालक पर कार्यवाही कर मशीन को जप्त किया है।इस मामले में तहसीलदार आर बी देवांगन ने बताया कि पाली से 8 किमी दूर ग्राम बरबसपुर में स्थानीय जनता बाई पति राम प्रसाद गोंड़ द्वारा शासकीय भूमि पर पानी के लिए बोरिंग कार्य कराया जा रहा था, जानकारी के बाद मौके पर पहुंचकर मशीन जप्त कर धारा 188 के तहत आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।इस मामले में कार्यवाही के दौरान राजस्व अमले में तहसीलदार आरबी देवांगन,आरआई बैद्यनाथ पांडेय,आरक्षक अभिषेक द्विवेदी सहित डायल 100 पुलिस टीम मौजूद रही।विदित हो कि जिला प्रशासन ने अपेक्षाकृत कम वर्षा होने की वजह से क्षेत्र में पानी के लिए बोर आदि पर दिसम्बर माह से ही प्रतिबंध लगा दिया है,बावजूद इसके स्थानीय जन ग्रीष्म ऋतु में होने वाली परेशानी से बचने के लिए चोरी छिपे बोरिंग कार्य करा रहे है,जरूरी है कि पानी की किल्लत को देखते बोरिंग मशीन लगाने से पूर्व स्थानीय जन प्रशासन से अनुमति ले उसके बाद ही कार्य स्थल पर बोरिंग कार्य कराए। अभी हाल में और भी कई जगह अवैध रूप से संचालित बोरिंग मशीनों के इस्तेमाल पर आवश्यक कार्यवाही की गई है बावजूद इसके मशीन संचालक क्षेत्र में अवैध रूप से मशीन के संचालन में नरमी नही बरत रहे है।