दौलत मनवानी मुबारक मास्टर और संजू चांदवानी के नामांकन हुए निरस्त-
चंद्रेश मिश्रा की कलम से
धनपुरी (जोगी एक्सप्रेस)-नगर पालिका धनपुरी के चुनावों का हाई वोल्टेज ड्रामा शुरु हो चुका है पार्षद पद की दावेदारी करने वाले दावेदारों के लिए अपने नामांकन जमा करने की अंतिम तारीख 18 जून शासन के द्वारा निर्धारित की गई थी निश्चित समय पर नगर पालिका धनपुरी के 28 वार्डो के लिए बीजेपी कांग्रेश एवं निर्दलीय प्रत्याशियों को मिलाकर 219 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन तहसील कार्यालय में जमा किए थे नामांकन जमा करने के बाद से ही पूरे नगर में यह चर्चा हो रही थी कि पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मुबारक मास्टर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता दौलत मनवानी एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा संजय चांदवानी के नामांकन जाति प्रमाण पत्र की वजह से निरस्त कर दिए गए हैं।
वरिष्ठ भाजपा नेता दौलत मनवानी ने वार्ड क्रमांक 1 शंभूनाथ शुक्ला वार्ड से पार्षद पद की दावेदारी के लिए भारतीय जनता पार्टी की तरफ से टिकट के लिए अपना नामांकन जमा किया था पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मुबारक मास्टर ने वार्ड क्रमांक 16 रानी दुर्गावती वार्ड से कांग्रेस पार्टी की टिकट के लिए अपना नामांकन जमा किया था पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय चांदवानी ने वार्ड क्रमांक 3 महाराणा प्रताप वार्ड से अपना नामांकन जमा किया था तहसील कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन तीनों नेताओं का नामांकन डिजिटल प्रमाण पत्र जमा ना करने की वजह से निरस्त कर दिया गया है वरिष्ठ भाजपा नेता दौलत मनमानी की किस्मत हमेशा उनसे नाराज रहती है पिछली बार भी जब नगर पालिका धनपुरी के चुनाव होने जा रहे थे तब पार्टी उन्हें अध्यक्ष पद का दावेदार बता रही थी लेकिन अंतिम समय पर उनकी टिकट कट गई थी इस बार तो किस्मत शायद पहले से भी ज्यादा नाराज हो गई थी और चुनाव के मैदान में आने से पहले ही उनके सारे सपने चकनाचूर हो गए यही हाल पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मुबारक मास्टर का भी हुआ 28 वार्डो में चुनावी समीकरण बनाने वाले मास्टरमाइंड मुबारक मास्टर की भी किस्मत इस बार उनसे रूठ गई और चुनाव के पहले ही वह भी मैदान से बाहर हो गए
जोगी एक्सप्रेस ने तीन बड़े नेताओं के आवेदन निरस्त होने की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था अब प्रशासन ने भी इन नेताओं के नामांकन निरस्त करते हुए जोगी एक्सप्रेस की खबर पर अपनी मुहर लगा दी है।