लालू की गैर मौजूदगी में राबड़ी देवी ने फहराया तिरंगा, मौजूद रहे दोनों बेटे
पटना : गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव हर साल अपने सरकारी आवास 10, सर्कुलर रोड पर तिरंगा फहराते हैं. लेकिन इस बार लालू की गैरमौजूदगी में उनकी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने इस परंपरा को आगे बढ़ाया.
आपको बता दें कि चारा घोटाले के मामले में लालू प्रसाद यादव दोषी करार दिये जा चुके हैं और फिलहाल रांची की जेल में बंद हैं. लालू के आवास पर तिरंगा फहराने के दौरान उनके दोनों बेटे तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव के साथ पार्टी के सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे.
गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए राजद नेता और लालू के बेटे तेजस्वी यादव ने कहा कि वह देश में नफरत खत्म होने और अमन, शांति तथा सौहार्द का वातावरण बने रहने की कामना करते हैं. झंडोतोलन के बाद राबड़ी देवी ने कहा कि वह कामना करती हैं कि देश में शांति और सद्भाव का वातावरण बना रहे.
इस कार्यक्रम में राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, पूर्व मंत्री अब्दुल गफूर, पूर्व सांसद राजनीति प्रसाद तथा कई विधायक और पार्षद भी मौजूद थे.