रांची : मेन रोड के एकरा मस्जिद के पास बवाल के बाद शांति, पुलिस ने दिखायी मुस्तैदी
रांची : रांची के मेन रोड एकरा मस्जिद के पास दोपहर 2 बजे दो गुटों के बीच भिड़ंत होते – होते बची. घटना के संबंध में बताया जा रहा कि एकरा मस्जिद के पास एक समुदाय के लोग नमाज पढ़ रहे थे, इस क्रम में करीब तीन दर्जन बाइक पर सवार लड़के जय श्री राम, टोपी वाले करेंगे सलाम नारा लगते गुजर रहे थे. इससे दूसरे समुदाय के लोग नाराज हो बाइक पर सवार लड़कों को पकड़ने के लिए दौड़ पड़े. तब तक पुलिस भी मौके पर पहुँची और मामले को शांत कराया. एहतियात के तौर पर फ़ोर्स को तैनात किया गया है. कुछ देर के लिए आवागमन बाधित हुआ था, अब रास्ता चालू कर दिया गया है.
स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन ने मिलकर 2:45 बजे रोड को खुलवा दिया सभी लोग ट्रैफिक व्यवस्था को सामान्य बनाने में लगे हुए हैं. इस संबंध में हिंदपीढ़ी थाने में मौलाना इकरा मस्जिद ओबेदुल्ला कासमी की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गयी. इसके बाद यातायात सामान्य हो गया.