‘पद्मावत’ पर संग्राम: 4 राज्यों में रिलीज नहीं होगी फिल्म
नई दिल्ली: संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत आज रिलीज हो रही है लेकिन इससे पहले राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के कस्बों और शहरों में हिंसक प्रदर्शन हुए. राजपूत समूह अभी भी फिल्म का कड़ा विरोध कर रहे हैं. वहीं पद्मावत फिल्म को लेकर लगभग 75 फीसदी मल्टीप्लेक्स मालिकों का प्रतिनिधित्व करने वाली मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने कहा कि राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और गोवा में फिल्म का प्रदर्शन नहीं किया जाएगा. आपको बता दें कि फिल्म पर रोक लगाने वाली याचिका को खारिज करते हुए राज्य सरकारों को सुरक्षा मुहैया करने का निर्देश दिया था. कोर्ट ने कहा था कि जब सेंसेर बोर्ड ने फिल्म को मंजूरी दे दी है तो रोक की मांग क्यों?
मन की ज्वाला को सड़कों पर धधकने से कोई रोक नहीं सकता: करणी सेना
फिल्म पद्मावती के रिलीज के खिलाफ देशभर के कई राज्यों में हो रहे विरोध प्रदर्शन पर श्रीराजपूत करणी सेना के संरक्षक लोकेन्द्र सिंह कालवी ने कहा कि जो हो रहा है वह दुखद और गलत है, लेकिन इसे कोई नहीं रोक सकता. कालवी ने कहा, ‘मन की ज्वाला है मत टटोलो, जौहर की ज्वाला बहुत कुछ जला देगी. रोको पद्मावती रुक गई, पद्मावत को भी रोको, जल जाएगा देश. मत करो यह पाप. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सड़कों पर आगजनी होने से मैं भी नहीं रोक सकता. कालवी ने कहा, ‘जो भी हो रहा है दुखद है, गलत है, पर अब मन की ज्वाला को सड़कों पर धधकने से कोई रोक नहीं सकता, मैं भी नहीं.’