एचएमएस छोड़ बीएमएस में शामिल हुए ओंकार द्विवेदी
धनपुरी- श्रमिक संगठन भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ के वरिष्ठ नेता लक्ष्मण रेड्डी कॉल उद्योग प्रभारी भारतीय मजदूर संघ नई दिल्ली एवं भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष टिकेश्वर सिंह का आज सोहागपुर क्षेत्र में आगमन हुआ वरिष्ठ नेताओं का भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ सोहागपुर क्षेत्र के अध्यक्ष हरिराम कोरी एवं महामंत्री द्वारिका प्रसाद मिश्रा के नेतृत्व में ऐतिहासिक स्वागत किया गया एवं कार्यकर्ताओं की बैठक क्षेत्रीय भारती मजदूर संघ कार्यालय में संपन्न हुई इस महत्वपूर्ण बैठक में सैकड़ों की संख्या में बीएमएस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी शामिल हुए श्रमिक संगठन भारतीय मजदूर संघ के कद्दावर नेता रह चुके ओंकार प्रसाद द्विवेदी कुछ समय पहले श्रमिक संगठन भारतीय मजदूर संघ का दामन छोड़कर एचएमएस ज्वाइन कर लिए थे उन्होंने आज लक्ष्मण रेड्डी कोल उद्योग प्रभारी भारतीय मजदूर संघ नई दिल्ली एवं टिकेश्वर सिंह भारतीय खदान मजदूर संघ के अध्यक्ष की गरिमामय उपस्थिति में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ एक बार फिर बीएमएस ज्वाइन कर ली ओंकार प्रसाद द्विवेदी के एचएमएस छोड़ बीएमएस ज्वाइन करने से बीएमएस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है निश्चित रूप से ओंकार द्विवेदी के बीएमएस ज्वाइन करने से श्रमिक संगठन बीएमएस मजबूत होगा और श्रमिक संगठन एचएमएस को तगड़ा झटका लगेगा क्योंकि वर्तमान समय में सोहागपुर क्षेत्र में श्रमिक संगठन एचएमएस से पहले ही उसका एक नंबर का ताज श्रमिक संगठन इंटक ने छीन लिया था वर्तमान समय में श्रमिक संगठन इंटक नंबर एक पायदान पर है श्रमिक संगठन एचएमएस नंबर दो पर एवं श्रमिक संगठन बीएमएस नंबर 3 पर ऐसे में श्रमिक संगठन बीएमएस सोहागपुर क्षेत्र में अपना खोया हुआ गौरव हासिल करने के लिए अभी से जुट गई है और श्रमिक संगठन एचएमएस से अपने कद्दावर नेता को वापस अपने पाले में ले आना उसके लिए बड़ी जीत है।