सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सैकड़ो छात्र हुए शामिल


उमरिया (तपस गुप्ता) जिले के करकेली विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत रायपुर एवं बसकुटा मे युवा मोर्चा द्वारा आयोजित मेरे दीनदयाल सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में हजारों ग्रामीण छात्रों ने एक साथ उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। युवा मोर्चा पिपरिया के मण्डल अध्यक्ष शशिकांत शुक्ला ठाकरे ने बताया कि इस आयोजन में क्षेत्र के सभी विद्यालयों से छात्रों को आमंत्रित किया गया था जिसमे ग्रामीणों और संस्था प्रमुखों का भी आपेक्षित सहयोग प्राप्त हुआ। शशिकांत शुक्ला ने कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वालो को धन्यवाद ज्ञापित कर भविष्य में ऐसे आयोजन के दौरान सहयोग प्रदान करने की अपील की। गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से युवामोर्चा पिपरिया मंडल अध्यक्ष शशिकान्त शुक्ला ठाकरे भाजपा मंडल उपाध्यक्ष बृजेश दिवेदी उप सरपंच महेन्द्र शुक्ला धर्मेन्द्र सिंह मंडल उपाध्यक्ष सरफराज खान राघवेंद्र सिंह सहित ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।