नाबालिक बच्ची से दुष्कर्म और बैंक डकैती में मदद करने वाले आरोपी के घर चला प्रशासन का बुलडोजर
चंद्रेश मिश्रा की कलम से
धनपुरी -पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी का यह कार्यकाल शहडोल जिले के लोगों को सौभाग्य से प्राप्त हुआ है पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी के नेतृत्व में शहडोल पुलिस लगातार अपराधियों माफियाओं के दिलों में कानून का खौफ कायम कर रही है शहडोल जिले के इतिहास में कल का दिन स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज कर दिया गया क्योंकि गत दिवस जिला कलेक्टर वंदना वैध एवं पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी के नेतृत्व में नाबालिक बच्ची से दुष्कर्म जैसा घिनौना अपराध करने वाले आरोपी मोहम्मद हुसैन शेख और बुढार के यूनियन बैंक में डकैती डालने में मदद करने वाले आरोपी रईस अंसारी का शासकीय जमीन पर बना मकान जमींदोज कर दिया गया । ज्ञात हो कि अमलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अमराडंडी में कुछ दिनों पहले मोहम्मद हुसैन शेख निवासी अमराडंडी के द्वारा एक 4 साल की मासूम नाबालिक बच्ची के साथ बलात्कार जैसा घिनौना अपराध किया गया थाना प्रभारी अमलाई मोहम्मद समीर के नेतृत्व में अमलाई पुलिस ने बलात्कार के इस आरोपी को महज चंद घंटों के अंदर गिरफ्तार कर लिया था गत दिवस जिला कलेक्टर वंदना वैध एवं पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए प्रशासन ने इस बलात्कारी के द्वारा शासकीय जमीन पर कब्जा किए गए मकान को महज कुछ ही घंटों में मलबे में तब्दील कर दिया 4 साल की मासूम बच्ची से बलात्कार करने वाले मोहम्मद हुसैन शेख के द्वारा शासकीय जमीन पर अतिक्रमण करके अपना मकान अवैध रूप से बिना किसी अनुमति के बनाया गया था प्रशासन के द्वारा आरोपी के परिवार को पहले ही नोटिस जारी कर दिया गया था कल सुबह प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए बड़ी संख्या में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी अमराडंडी पहुंचे और बलात्कारी के अवैध मकान को मलबे में तब्दील कर दिया प्रशासन के द्वारा पंचानवे लाख रुपयों की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया बलात्कारी के मकान को मलबे में तब्दील करने के बाद प्रशासनिक अमला बुढार थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अंबेडकरनगर पहुंचा यहां प्रशासन ने बैंक डकैती में मदद करने वाले कुख्यात अपराधी रइस अंसारी का शासकीय भूमि पर बना अवैध मकान मलबे में तब्दील किया ज्ञात हो कि बीते माह बुढार थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले यूनियन एवं पंजाब बैंक में डकैती डालने की कोशिश की गई थी लेकिन डकैतों के प्रयास को बुढार थाने में पदस्थ आरक्षक धन्नालाल एवं पन्नालाल की जोड़ी ने नाकाम कर दिया था और मौके से ही एक डकैत को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया था इस मामले में पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी के नेतृत्व में शहडोल पुलिस ने अंतर राज्य बैंक डकैती गिरोह के सभी सदस्यों को गिरफ्तार किया था गत दिवस प्रशासन के द्वारा जिस रईस अंसारी का शासकीय जमीन पर बना अवैध मकान मलबे में तब्दील किया गया उसने मालदा पश्चिम बंगाल से कुख्यात अपराधी हसन चिकना एवं उसके डकैत गिरोह को यूनियन बैंक एवं पंजाब नेशनल बैंक में वारदात करने के लिए बुलाया था डकैतों को 5 दिनों तक अपने घर में शरण दी थी और बैंकों की रैकी करने में पूरी मदद की थी।
अपराधियों के दिलो में कानून का खौफ जनता के दिल में विश्वास का नाम अवधेश गोस्वामी—-शहडोल जिले की सीमाओं के अंतर्गत निवास करने वाला कोई भी अपराधी माफिया शायद ही ऐसा हो जिसके दिल में वर्तमान समय में कानून का खौफ ना हो माफिया चाहे कोयले का अवैध कारोबार करने वाला हो या फिर रेत का अवैध उत्खनन परिवहन करने वाला माफिया चाहे मादक पदार्थ गांजे की अवैध बिक्री करने वाला हो या फिर नशीली दवाओं का अवैध कारोबार संचालित करने वाला हर किसी के दिल में कानून का खौफ है और यह खौफ इन लोगों के दिलों में पैदा किया है पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी के नेतृत्व में शहडोल पुलिस ने पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी का यह कार्यकाल शहडोल जिले का सौभाग्य प्राप्त हुआ है क्योंकि माफियाओं के ऊपर कानून का डंडा बिना किसी भेदभाव के एक समान चल रहा है माफिया खून के आंसू रो रहे हैं उन्हें बहुत अच्छे से मालूम है कि ईमानदारी की मिसाल बन चुके पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी को रोक पाना किसी के बस की बात नहीं कप्तान के नेतृत्व में शहडोल जिले की सीमाओं के अंतर्गत बलात्कार जैसा घिनौना अपराध करने वाले अपराधियों के अवैध मकानों पर जिस प्रकार से बुलडोजर चल रहा है उसे देखकर यह बड़ी आसानी से कहा जा सकता है कि आने वाले समय में जब कोई भी अपराधी ऐसा घिनौना अपराध करने की सोचेगा तो उसकी रूह भी कांप जाएगी। शहडोल जिले की जनता पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी की जय जय कार कर रही है क्योंकि शहडोल जिले की जनता भी यह बात भली-भांति जानती है कि कप्तान के रहते कोई भी गरीब व्यक्ति न्याय से वंचित नहीं रह सकता माफिया चाहे कितना भी बड़ा रसूखदार हो गलत करने वाला कानून को अपने हाथ में लेने वाला चाहे कितनी भी बड़ी राजनीतिक पहुंच रखता हो उस पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होकर रहेगी गत दिवस जिस प्रकार से 4 साल की मासूम बच्ची से बलात्कार करने वाले आरोपी और बैंक डकैती में मदद करने वाले आरोपी का मकान मलबे में तब्दील किया गया उसकी हर कोई मुक्त कंठ से प्रशंसा कर रहा है पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी के नेतृत्व में जनता की नजरों में पुलिस के प्रति सम्मान और विश्वास पहले की तुलना में लाखों गुना बढ़ चुका है जिसका सारा श्रेय सिर्फ और सिर्फ पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी को जाता है।