विधायक ने किया तीन दिवसीय आनंद उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ


बिरसिंहपुर पाली(तपस गुप्ता) मध्यप्रदेश शासन के आनंद उत्सव विभाग के निर्देश पर पाली नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित कालरी स्टेडियम में तीन दिवसीय आनंद उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक मीना सिंह नपा अध्यक्ष उषा कोल उपाध्यक्ष रामधनी प्रधान भाजपा नेता सरजू प्रसाद अग्रवाल प्रकाश पालीवाल सुदामा विश्वकर्मा मण्डल अध्यक्ष मुकेश गुप्ता राजकुमार अग्रवाल श्रीधर राव प्रदीप सोनकर लल्ली यादव प्रदीप सोनी आदि की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम में नगर के विद्यालयों के छात्र छात्रा सभी विभाग प्रमुख सभी पार्षदगण नगर के प्रबुद्ध नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम को सम्बोधित कर विधायक मीना सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने आनंद उत्सव कार्यक्रम को लागू कर सभी को आनंद की अनिभूति करा रहे है इस उत्सव कार्यक्रम में उम्र का बंधन नही है सभी नगरवासी इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेकर आनंद की अनुभूति करें। गौरतलब है कि इस आयोजन में कुर्शी दौड़,रस्साकसी,बैलून दौड़,खो खो प्रतियोगिता,निबंध प्रतियोगिता,गायन,रंगोली,सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि आयोजित किये जायेंगे। सीएमओ हेमेश्वरी पटले ने बताया कि कार्यक्रम का समापन 24 जनवरी को किया जाएगा। कार्यक्रम का सफल संचालन व्याख्याता मनोज द्विवेदी ने किया।