November 24, 2024

बिना किसी भेदभाव के विधानसभा के सभी क्षेत्रों का विकास मेरा लक्ष्य- श्याम बिहारी

0

खड़गंवा के पोडीडीह में आयोजित पत्रकार वार्ता में मनेन्द्रगढ़ विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने बताई अपने चार की उपलब्धि

चिरमिरी । जिले के मनेंद्रगढ विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने शुक्रवार अपने अब तक के कार्यकाल को लेकर प्रेसवार्ता आयोजित कर अपने प्रयास से अपने विधान सभा क्षेत्र में कराये गये विभिन्न विकास कार्यो व उपलब्धियों को गिनाया। उन्होने कहा कि विधान सभा क्षेत्र के सभी क्षेत्रों का समानपूर्वक बिना किसी भेदभाव के विकास करने का लक्ष्य लेकर कार्य करते है। उन्होने यह भी कहा कि जनता के विश्वास पर वे खरा उतरने का भरपूर कोशिश कर रहे है जनता का सेवा करने का मौका मिला है तो ज्यादा ज्यादा विश्वास हासिल करे इसके लिए ही सभी क्षेत्रों में मॉग व जरूरत के हिसाब से विकास कार्य कराये जा रहे है। उन्होने बताया कि खडगवॉ क्षेत्र मंे क्षेत्र में कराये गये विकास कार्यो में मेरों से पाराडोल बीटी सडक निर्माण, उधनापुर से बंुदेली बीटी सडक, पेंड्री से देवाडांड व्हाया मंगोरा बीटी सडक, रतनपुर से भरदा पहुॅच मार्ग निर्माण कार्य, मेरों से कदवेरा बीटी सडक, खडगवॉ में आईटीआई निर्माण कार्य, इसके अलावा सिंचाई सुविधा बढाने के लिए साजाखाड जलाशय, बलसोता एनीकट, अंजली जलाशय व नहर निर्माण कार्य, बुंदेली से छिपछिपी के बीच हसदेव नदी पर बडा पुल, रतनपुर से कोटया मार्ग में करोडों का पुल निर्माण, पेंड्री से देवाडॉड  व्हाया बुधरा नदी पर करोडों का पुल की स्वीकृति, उधनापुर से बुंदेली के बीच कोडिया नाला में करोडों के पुल निर्माण की स्वीकृति व कार्य प्रारंभ कराना, खडगवॉ चनावरीडॉड से जनकपुर के बीच कोडा नला में पुल की स्वीकृति, ग्राम ठग्गॉव के बगबुडी में गुडधेला नाला पर करोडों के पुल की स्वीकृति व कार्य प्रारंभ, खडगवां के 40 मजराटोलों का विद्युतीकरण कार्य, विधायक आदर्श ग्राम उधनापुर में मिनी स्टेडियम, विधायक आदर्श ग्राम से पैनारी तक सडक की स्वीकृति, ग्राम पंचायत बेलबहरा से लालपुर तक सडक की स्वीकृति, ग्राम दुग्गी ठिहाईपारा से कन्हारबहरा करवा होते खडगवॉ मुख्यालय तक सडक निर्माण, चिरमिरी कोरबा मुख्य मार्ग से महामाया मंदिर होते सिंहपुर तक सडक निर्माण की स्वीकृति, कोडांगी से तामडॉड मार्ग पर नउवानार नाला पर पुल की स्वीकृति, फुनगा से देवाडॉड व्हाया मंगोरा मार्ग पर हसदेव नदी पर करोडांे का पुल निर्माण की स्वीकृति, सहित करोडों के कई कार्यो की स्वीकृति के साथ निर्माण कार्य भी कराये गये है और कई कार्य प्रगति पर है।

मनेंद्रगढ क्षेत्र की उपलब्धियॉ

विधायक श्याम बिहारी ने प्रेस वार्ता मंे बताया कि उनके प्रयासों से मनेंद्रगढ क्षेत्र में भी कई विकास कार्य कराये गये है जिनमें लेदरी पाराडोल के बीच हसदेव नदी पर करोडो की लागत की पुलिया निर्माण कार्य प्रारंभ, मनेंद्रगढ से भौंता के बीच हसदेव नदी पर एक वृहद पुल की स्वीकृति के साथ खडगवॉ क्षेत्र के ग्रामीणों को मनेंद्रगढ से जोडने वाली सडकों पर पाचॅ स्थानों पर पुल का निर्माण,लेदरी से कांसाबहरा व्हाया नारायणपुर भौंता सडक निर्माण, विवेकानंद महाविद्यालय मनेंद्रगढ में मिनी स्टेडियम, सर्व समाज मांगलिक भवन, लेदरी से पाराडोल के बीच पीएमजीएसवाई हेतु करोडों स्वीकृति, झगराखांड के शासकीय हाई स्कूल में सुविधाओं के विस्तार हेतु लाखो की सहायता, नारायणपुर से लेदरी तक पीएमजीएसवाई सडक की स्वीकृति,सहित अन्य कार्य की स्वीकृति व निर्माण कार्य शामिल है।

चिरमिरी क्षेत्र में भी करोडों के विकास कार्य 

अपने विधान सभा क्षेत्र के प्रमुख शहर चिरमिरी के विकास के संबंध में भी विधायक श्यामबिहरी जायसवाल ने बताया कि इस क्षेत्र मंे भी कई विकास कार्य कराये गये है जिनमें शिक्षा के क्षेत्र में सरगुजा संभाग के सबसे प्रमुख शैक्षणिक संस्थान रहे 6 दशक पुराने लाहिडी महाविद्यालय का पुनरूत्थान हेतु करोडों रूपये की स्वीकृति, 15-20 वर्षो से रिक्त प्राध्यापकों की नियुक्ति विज्ञान के कई विषयो की पीजी कक्षाएॅ प्रारंभ कराना शामिल है। इसके अलावा उन्होने बताया कि साजापहाड मनेंद्रगढ मार्ग पूर्ण कराना साथ ही आगामी बजट में सडक को डबल लेन की स्वीकृति हेतु प्रयास शामिल है। वही नगर निगम चिमिरी क्षेत्र में आजादी के बाद से पहुॅच विहीन क्षेत्र लामीघोडा, मौहारीडॉड, साजापहाड, कंदामार में सडक निर्माण, के साथ 236 घरों को सौर उर्जा से रौशन करने का कार्य पूरा किया गया। सर्व समाज मांगलिक भवन हेतु करोडों रूपये की स्वीकृति,सहित अन्य कार्य शामिल है।
इस क्षेत्र में विशेष उपलब्धियॉ
इसके अलावा इस क्षेत्र में विशेष उपलब्धियों में से कंेवची से चिरमिरी व्हाया नागपुर राज्यमार्ग की स्वीकृति, बहुद्देश्यीय जल परियोजना हेतु हसदेव नदी में केवई नदी को जोडने का अभिनव पहल,नागपुर हाल्ट से चिरमिरी रेल्वे स्टेशन को जोडने 10 किमी रेल लाईन विस्तार का प्रयास, लाईवलीहुड कालेज की स्वीकृति, मनेंद्रगढ में कैंसर रिसर्च संस्था हेतु 45 करोड की स्वीकृति, मनेंद्रगढ विधान सभा के चिरमिरी, मनेंद्रगढ, झगराखांड व खडगवॉ में शुद्ध पेयजल हेतु करोडोे की लागत से 25 कोरिया नीर वाटर एटीएम,विधान सभा क्षेत्र में पहली बार चिरमिरी व मनेंद्रगढ में प्रति सप्ताह एक दिन विधायक कार्यालय में जन संवाद कार्यक्रम के साथ अन्य विकास कार्य शामिल है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *