सांसद एव एबीव्हीपी के बीच हुई झडप सांसद ने ज्ञापन लेने से किया इंकार
उमरिया- (तपस गुप्ता) जिला मुख्यालय में आज स्थानीय जिला चिकित्सालय में कार्यक्रम में लेने पहुचे शहडोल संसदीय क्षेत्र के सांसद ज्ञान सिंह कार्यक्रम के बाद स्थानीय सर्किट हाउस में रूक हुए थे जहां पर अखिल भारतीय विद्यार्थी संगठन द्वारा बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस ट्रेन का स्टापेज पाली करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया जिस पर सांसद साफ शब्दो में ज्ञापन लेने से इंकार कर दिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक उदय नारायण साहू ने बताया कि गत दिवस बरौदी गोंदिया ट्रेन स्टापेज मांग को लेकर ज्ञापन सांसद को सौपा गया लेकिन सांसद द्वारा ज्ञापन नही दिया गया। इस दौरान सांसद एवं एबीव्हीपी के बीच झड़प भी हो गई। उन्होने कहा कि जहां एक ओर सरकार शिक्षा व रोजगार को लेकर प्रयासरत है वही दूसरी ओर शहडोल के सांसद के पास विद्यार्थियों से मिलने तक का समय नही है। ऐसे में देश का भविष्य क्या होगा। परिषद ने उन्हें आंदोलन व घेराव की चेतावनी भी दी है। इस अवसर पर जिला संयोजक उदय नारायण साहू, सह संयोजक प्रवीण तिवारी, जिला एसएफडी नितिन वशानि, शिवम मिश्रा, विकास प्रजापति, दीपू दुबे , सुरेश राजपूत सहित अन्य एबीव्हीपी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।