भाजपा पर कांग्रेस के हमले जारी संसदीय सचिव मामले में भूपेश बघेल ने आज फिर किया ट्वीट
रायपुर/। भाजपा सरकार पर प्रहार करने के लिये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल जहां एक ओर पदयात्रायें करके भाजपा सरकार के खिलाफ अलख जगा रहे है वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर भी कोई मौका नहीं छोड़ रहे है। आज भूपेश बघेल ने ट्विटर पर संसदीय सचिव मामले में रमन सिंह सरकार को घेरते हुये किये गये ट्वीट में लिखा है – आप के विधायकों को अयोग्य करार दिया जा सकता है तो छत्तीसगढ़ के भाजपा विधायकों को क्यों नहीं? यहां तो मामला लाभ के पद का भी है और कोर्ट के आदेश के बावजूद सुविधाओं का लाभ उठाने का भी। हमें न्याय की पूरी उम्मीद है, उच्च न्यायालय में भी और जनता की अदालत में भी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कल रात 09.41 बजे पर तीन ट्वीट संसदीय सचिव मामले में किये।
इस फैसले का हम स्वागत करते हैं। अब अगली बारी @BJP4CGState के 11 विधायकों की है।
छत्तीसगढ़ के संसदीय सचिव प्रकरण में भाजपा के सभी 11 विधायक तो लाभ के पद पर भी थे। अगर राज्यपाल ने राजनीति ना की होती तो फैसला कब का आ गया होता।
छत्तीसगढ़ में संसदीय सचिवों का मामला मो. अकबर जी ने उच्च न्यायालय में दायर कर रखा है। हमें उच्च न्यायलय से न्याय की पूरी उम्मीद है।