November 23, 2024

गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल श्री टंडन राजधानी में, मुख्यमंत्री जगदलपुर में और विधानसभा अध्यक्ष बलौदाबाजार में फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज

0

गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल श्री टंडन राजधानी में, मुख्यमंत्री जगदलपुर में और विधानसभा अध्यक्ष बलौदाबाजार में फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज : विभिन्न जिला मुख्यालयों में मंत्री और संसदीय सचिव करेंगे ध्वजारोहण

रायपुर ,गणतंत्र दिवस पर आगामी 26 जनवरी को राज्यपाल श्री बलरामजी दास टंडन राजधानी रायपुर के पुलिस परेड मैदान में सवेरे नौ बजे ध्वजारोहण करेंगे। वे इस मौके पर परेड की सलामी लेंगे और प्रदेश वासियों के नाम अपना संदेश भी पढं़ेगे। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह बस्तर जिले के मुख्यालय जगदलपुर में 26 जनवरी को ध्वजारोहण करेंगे। डॉ. सिंह इस मौके पर परेड की सलामी लेंगे और वहां जनता के नाम अपना संदेश पढें़गे। सामान्य प्रशासन विभाग ने यहां मंत्रालय (महानदी भवन) से जारी परिपत्र में 26 जनवरी को जिला मुख्यालयों में होने वाले गणतंत्र दिवस के समारोह के लिए मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष सहित मंत्रियों और संसदीय सचिवों के नामों की घोषणा कर दी है।
विभाग द्वारा जिला कलेक्टरों को भेजे गए परिपत्र के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल जिला मुख्यालय बलौदाबाजार और केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री श्री विष्णु देव साय रायगढ़ में तिरंगा फहराएंगे। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री अजय चन्द्राकर जिला मुख्यालय धमतरी, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री अमर अग्रवाल बिलासपुर, कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल बालोद, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास मंत्री श्री केदार कश्यप जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा, राजस्व एवं उच्च शिक्षा मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पांडे दुर्ग, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहले मुंगेली और महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशीला साहू राजनांदगांव में ध्वजारोहण करेंगी। गृह एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री रामसेवक पैकरा जिला मुख्यालय अम्बिकापुर, सहकारिता मंत्री श्री दयालदास बघेल बेमेतरा, वन मंत्री श्री महेश गागड़ा बीजापुर, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री भईयालाल राजवाड़े जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर और विधानसभा उपाध्यक्ष श्री बद्रीधर दीवान जिला मुख्यालय कोरबा में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को संसदीय सचिवों द्वारा भी ध्वजारोहण किया जाएगा। संसदीय सचिव श्रीमती चम्पा देवी पावले सूरजपुर, श्री गोर्वधन सिंह मांझी गरियाबंद, श्री शिवशंकर पैकरा जशपुर, श्री लाभचंद बाफना जिला मुख्यालय कांकेर, श्रीमती रूपकुमारी चौधरी महासमुंद, श्री मोतीराम चन्द्रवंशी जिला मुख्यालय कबीरधाम, श्री लखन देवांगन जिला मुख्यालय जांजगीर, श्री राजू सिंह क्षत्रीय कोण्डागांव, श्रीमती सुनीति राठिया जिला मुख्यालय बलरामपुर, श्री अम्बेश जांगड़े सुकमा और श्री तोखन साहू नारायणपुर में ध्वजारोहण करेंगे और जनता के नाम मुख्यमंत्री का संदेश पढ़ेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *