त्रिसा वेलफेयर सोसायटी के आकस्मिक निरीक्षण में पाई गई अनियमितताएं ,किया गया सील
सूरजपुर : कलेक्टर के.सी.देवसेनापति के निर्देशन में आज 18 जनवरी 2018 को रामानुजनगर विकासखण्ड के ग्राम पोड़ी में संचालित वी0टी0पी0 त्रिसा वेलफेयर सोसायटी का आकस्मिक निरीक्षण एसडीएम सूरजपुर बिजेन्द्र सिंह पाटले द्वारा किया गया। यह संस्था सीएसएसडीए के तहत् ट्रेनिंग प्रदाता के रूप में रजिस्टर्ड है। यह संस्था वर्तमान में प्लम्बर, राजमिस्त्री इत्यादि का ट्रेनिंग बेरोजगार युवक-युवतियों को प्रदान करती है, परन्तु एसडीएम सूरजपुर द्वारा निरीक्षण के दौरान वहां कोई भी ट्रेनिंग लेने वाले उपस्थित नहीं मिले तथा कार्यालय प्रमुख से ट्रेनिंग लेने वालों की उपस्थिति पंजी की मांग किये जाने पर गोलमोल जवाब देते हुए उपस्थिति पंजी संधारित नहीं होने का हवाला दिया गया। बायोमेट्रिक उपस्थिति के बारे में भी सही तरीके से जवाब नहीं दिया गया तथा मौके पर ट्रेनिंग सेन्टर का सही समय पर संचालन नहीं होना पाया गया। उपरोक्त कारणों से त्रिसा वेलफेयर सोसायटी को आगामी आदेश तक सील करने के निर्देश रामानुजनगर तहसीलदार के0सी0 जाटवर को दिये गये।