एस.डी.एम. ने ली पल्स पोलियो अभियान की बैठक :सभी विभागीय अधिकारी रहे मौजूद
बिरसिंहपुर पाली(तपस गुप्ता)सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली में अनुविभागीय दंडाधिकारी विकासखण्ड पाली पार्थ जयसवाल की अध्यक्षता में पल्स पोलियो कार्यक्रम के तहत ब्लाक टास्कफोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी 28, 29 एवं 30 जनवरी को आयोजित होने वाले तीन दिवसीय पल्स पोलियो कार्यक्रम की तैयारी की बारे में विस्तृत चर्चा कर सभी विभागीय जिम्मेदारों को जिम्मेदारी सौंपी गई। उक्त बैठक में शिक्षा विभाग के बीईओ एवं बीआरसी को निर्देशित किया गया की सभी स्कूलों में बच्चों की रैली का आयोजन करें और सभी प्राचार्य प्रार्थना के समय बच्चों को पल्स पोलियो के सम्बन्ध में सन्देश दे।
बताया गया है कि महिला बाल विकास विभाग की समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं पर्यवेक्षकों का पल्स पोलियो प्रशिक्षण किया जाना है जिसके लिए प्रशिक्षण कैलेंडर परियोजना अधिकारी को प्रस्तुत किया गया। बैठक में सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को सहयोग देने हेतु निर्देशित किया गया और नगर में संचालित कमला नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य को आवश्यक सहयोग हेतु निर्देशित किया। उक्त बैठक में बीएमओ डॉ व्ही के जैन
,परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास मोनिका सिन्हा,सीएमओ हेमेश्वरी पटले बीईओ राणा प्रताप सिंह,बीआरसी आर पी मिश्रा बीपीएम जियाउद्दीन खान, बीईई
श्रीमती मानमति माझी, बीसीएम श्रीमती पूजा महोबिया, एवं समस्त पर्यवेक्षक उपस्तिथ थे।