November 22, 2024

कलेक्टर द्वारा नगर के 10वीं बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण

0

परीक्षा के दौरान कोविड अनुकूल व्यवहार का किया जाएं पालन-कलेक्टर

शहडोल 18 फरवरी 2022. कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती वंदना वैद्य ने आज नगर के जिला महिला समिति उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय शहडोल, रद्युराज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1, सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पांडवनगर शहडोल में चल रही 10वीं बोर्ड परीक्षा के व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान उपस्थित प्राचार्यो एवं परीक्षा केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया परीक्षा केप्द्रों में पुलिस सुरक्षा गार्ड व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ-साथ यह भी सुनिश्चित किया जाएं कि स्कूल का भृत्य स्कूल के प्रवेश द्वार पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान आवश्यक चाक चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित किया जाएं। साथ ही परीक्षाओं में कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए शासन द्वारा निर्धारित किए गए कोविड अनूकूल व्यवहार का पालन सुनिश्चित किया जाएं। बच्चों की बैठने की व्यवस्था सोशल डिस्टेसिंग के साथ किया जाएं। समय-समय पर बच्चों को पेयजल एवं अन्य सुविधाएं भी मुहैया कराया जाएं।

 निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने उपस्थित अधिकरियों को निर्देश दिए कि शासन के दिशा निर्देश के अनुसार निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से परीक्षा सुनिश्चित किया जाएं। निरीक्षण के दौरान स्कूलों के प्राचार्य एवं परीक्षा केन्द्र प्रभारी एवं षिक्षकगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *