November 22, 2024

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 54 वां प्रांत अधिवेशन 18 फरवरी को अनूपपुर में

0

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 54 वां प्रांत अधिवेशन 18 फरवरी को अनूपपुर में।

अनूपपुर,अत्यंत हर्ष का विषय है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाकोशल प्रान्त का 54वां प्रान्त अधिवेशन मां नर्मदा के उद्गम स्थल एवं महर्षि कपिल मुनि की तपोस्थली अनूपपुर जिले में होने जा रहा है, अभाविप महाकोशल प्रान्त की प्रान्त मंत्री सुश्री सुमन यादव जी ने बताया है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाकौशल प्रांत का 54 वां प्रांत अधिवेशन 18 फरवरी को अनूपपुर जिले में संपन्न होने जा रहा है। जिसमें प्रान्त के समस्त 22 जिलों से विद्यार्थी परिषद के मेडिकल, एग्रीकल्चर, वेटरनरी, खेल एवं अन्य विधाओं के 250 प्रतिनिधि कार्यकर्ता सहभागिता करेगे। संपूर्ण प्रांत से आए प्रतिनिधि इस अधिवेशन में मध्यप्रदेश का वर्तमान परिदृश्य, मध्यप्रदेश का वर्तमान शैक्षणिक

परिदृश्य आदि के विषय पर चर्चा करेंगे। साथ ही सत्र 2022-23 नवीन प्रांत अध्यक्ष एवं प्रांत मंत्री का निर्वाचन एवं नए सत्र की नवीन कार्यकारिणी इसी प्रांत अधिवेशन में घोषित की जाएगी।

इस अधिवेशन परिसर का नाम माँ नर्मदा नगर रखा गया हैं। साथी अधिवेशन में लगने वाले प्रदर्शनी की भी विशेष तैयारियां की जा रही हैं। जिसमें विशेष रूप से जनजातीय कला एवं संस्कृति एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की गतिविधियों के बारे में भी प्रदर्शनी लगाई जाएगी। प्रदर्शनी उद्घाटन 17 फरवरी को किया जाएगा।

अधिवेशन का उद्घाटन मध्यप्रदेश शासन की पर्यटन और संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर जी, राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री श्री प्रफुल्ल आकांत जी, मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री चेतस सुखाड़िया जी एवं अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में होगा। 18 फरवरी को शाम 7 बजे तक अधिवेशन का समापन हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *