November 22, 2024

उद्यान विभाग द्वारा संचालित नर्सरी मऊ का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

0

शहडोल 5 फरवरी 2021- जनपद पंचायत ब्यौहारी के भ्रमण के दौरान कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती वंदना वैद्य ने आज उद्यान विभाग के अंतर्गत संचालित मऊ नर्सरी का अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान कलेक्टर ने विभिन्न प्रकार के फलदार पौधों की जानकारी प्राप्त की।

 कलेक्टर को उद्यान विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि उद्यान में आम, अमरूद, नींबू, करौंदा चीकू इत्यादि के पेड़ विशेष रूप से रोपित किए गए हैं। जो समय समय पर फल देते हैं। नर्सरी का रखरखाव उद्यान विभाग द्वारा किया जाता है तथा यहां के स्थानीय माली द्वारा पौधों को पानी इत्यादि प्रदान किया जाता है।

इस दौरान कलेक्टर ने चीकू तथा नींबू के फल को चखा तथा उनका स्वाद लिया और माली द्वारा नर्सरी की की गई रखरखाव कार्य की प्रशंसा भी की। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार ब्यौहारी श्री अभयानंद शर्मा एवं लोकसेवा प्रबंधक श्री अवनीश दुबे सहित उद्यान विभाग के विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *