कलेक्टर ने किया शासकीय उचित मूल्य दुकान साखी का निरीक्षण
कलेक्टर ने उचित मूल्य दुकान में आए हितग्राही से की चर्चा
शहडोल 05 फरवरी 2022-
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती वंदना वैद्य ने आज जनपद पंचायत ब्यौहारी के भ्रमण के दौरान शासकीय उचित मूल्य दुकान साखी का आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने दुकान विक्रेता को निर्देशित किया कि सभी पात्र हितग्राहियों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरण का लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि उचित मूल्य की दुकान में साफ-सफाई एवं स्वच्छता के साथ-साथ आदर्श खाद्यान्न वितरण व्यवस्था एवं उचित मूल्य की दूकानों में जानकारी का फ्लैक्स, बैनर लगाने के साथ-साथ दुकान का बोर्ड में हितग्राहियों की संख्या दुकानदार का नाम, दुकान खुलने का दिन एवं समय की जानकारी भी अंकित कराएं।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने उचित मूल्य की दुकान में राशन लेने आए हितग्राही रामनारायण राठौर एवं श्रीमती सुमित्रा सिंह से राशन के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि उन्हें समय-समय पर राशन मुहैया हो जाता है तथा राशन की दुकान समय से खुल जाती है। इस दौरान कलेक्टर ने राशन दुकान पंजी का भी अवलोकन किया तथा पंजी में विधिवत रूप से हितग्राही के नाम सहित सभी जानकारी भरने के निर्देश दिए।
इस दौरान नायब तहसीलदार ब्यौहारी श्री अभयानंद शर्मा, लोकसेवा प्रबंधक श्री अवनीश दुबे सहित खाद्य विभाग की विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।