पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल के द्वारा अवैध कारोबारियों के विरुद्ध निरन्तर चलाया जा रहा अभियान
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल के द्वारा अवैध कारोबारियों के विरुद्ध निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है। इसी अनुक्रम में अवैध मादक पदार्थ गांजा, कोरेक्स, नशीली टेब्लेट्स, स्मैक के विरुद्ध निरंतर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
विगत दिनों में अनूपपुर पुलिस के द्वारा अवैध मादक पदार्थाें के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए 23 प्रकरणों में 2278 कि.ग्रा. गांजा, 478 सीसी अनारेक्स सिरप एवं 20 पत्ता नाईट्राजीपाम टेबलेट जप्त करते हुए 30 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्यवाही निरंतर जारी है। जिसमें गांजे के स्त्रोत एवं इसकी सप्लाई लाईन को ध्वस्त करने की दिशा मंे प्रभावी कदम उठाये जा रहे है।
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिल पटेल के द्वारा जिले के आमजन से अपील की गई है कि वे मादक पदार्थों के सेवन से बचें क्योंकि अवैध मादक पदार्थों का सेवन एक तरफ सामाजिक विघटन को जन्म देता है तो दूसरी तरफ इससे व्यक्ति का स्वस्थ्य व परिवार भी प्रभावित होता है तथा समाज में आपराधिक प्रवृत्ति बढ़ती है। पुलिस की कार्यवाही को और मजबूत बनाने तथा आम जनता से सूचना प्राप्त करने हेतु पुलिस हेल्पलाईन नम्बर 6232266999 जारी किया गया है। सूचना प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही की जाएगी एवं सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा।