पुरातात्विक मंदिर व सोन नदी पर्यटन स्थल का कलेक्टर ने किया निरीक्षण, खाद्य पदार्थों का उपयोग करे प्रतिबंधित
शहडोल 30 जनवरी 2022 – कलेक्टर श्रीमती वंदना ने आज जनपद पंचायत गोहपारू भ्रमण के दौरान सोन नदी पर्यटन स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सोन नदी पर्यटन (शिव धाम) दियापीपर में जो भी पर्यटक आते है उन्हें खाद्य पदार्थों का उपयोग न करे इसके लिए नोटिस चस्पा करें। उन्होंने कहा कि जो भी पर्यटक सोन नदी पर्यटन (शिव धाम) दियापीपर में यदि आते है और खाने पीने की वस्तुएं या गंदगी फैलाते पाए जाते है तो उन पर जुर्माना भी लगाया जाए जिससे खाद्य पदार्थों में प्रयोग होने वाले प्लास्टिक के सामग्री नदी के पानी में जाकर न मिले और नदी का पानी स्वच्छ रहे। उन्होंने निर्देशित किया कि पर्यटन स्थल पर झाड़ झंकार, आने जाने हेतु रास्ते व पर्यटन स्थल को साफ सुथरा बनाया जाए जिससे पर्यटकों को आने जाने में किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े और इसे एक आकर्षक लुक प्रदान करें।
इसी प्रकार कलेक्टर ने पुरातात्विक सूर्य मंदिर एवं शिव मंदिर रोहनिया का भी अवलोकन किया तथा स्थानीय लोगों से पुरातात्विक मंदिर की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।